एमएस धोनी का जुड़वा भाई आपने देखा क्या? CSK vs RR मुकाबले में आया माही का डुप्लिकेट, VIDEO वायरल

Published - 20 May 2025, 09:23 PM | Updated - 20 May 2025, 09:45 PM

एमएस धोनी का जुड़वा भाई आपने देखा क्या? CSK vs RR मुकाबले में आया माही का डुप्लिकेट, VIDEO वायरल
एमएस धोनी का जुड़वा भाई आपने देखा क्या? CSK vs RR मुकाबले में आया माही का डुप्लिकेट, VIDEO वायरल

MS Dhoni : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 63वां मैच दिल्ली में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. वहीं इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को देखने के लिए फैंस तांता देखने को मिला.

जबकि धोनी का ये होम ग्राउंड नहीं था फिर भी दिल्ली का अरूण जेटली पीली जर्सी से पटा दिखा. वहीं इस दौरान माही का हमशक्ल भी नजर आया. जिसके साथ फैंस स्टैंड में ऑटोग्राफ और फोटो खिंचाते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

CSK vs RR मुकाबले में आया MS Dhoni का हमशक्ल

CSK vs RR मुकाबले में आया MS Dhoni का हमशक्ल
CSK vs RR मुकाबले में आया MS Dhoni का हमशक्ल

कहते है कि दुनिया में हर इंसान का एक हमशक्ल जरूर होता है. लेकिन, ऐसा मुश्किल होता कि 1 शक्ल वाले जो शख्स को देखा जाए. लेकिन, दिल्ली में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गए मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का हू-ब-हू हमशक्ल देखने को मिला.

जिसने मैदान में बैठे सभी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. फैंस धोनी के डुप्लिकेट धोनी को देखने को बाद कोई फर्क करने में असमंजस की स्थिति में पड़ गए. बता दें कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा शख्स भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसा दिख रहा है.

उनका चेहरा धोनी से काफी मिलता-झुलता है. उन्होंने ने अपने बालों को भी धोनी जैसा लुक दिया हुआ है. जिसकी वजह से उनके आसपास बैठे दर्शक धोनी के हमशक्ल के साथ फोटो खिंचाने से अपने आप को नहीं रोक सके.

बहरूपिया है भैय्या FIR लिखवाओ- नवजोत सिंह सिद्धू

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हमशक्ल का नाम रिषभ मालाकार है जो धोनी को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर नजर आते हैं. जब उन्हें पता लगा की धोनी आईपीएल का मैच खेलने के लिए दिल्ली आ रहे तो रिषभ मालाकार धोनी की टीम को सपोर्ट करने चले आए.

वहीं इस मैच के दौरान कॉमेट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने धोनी के हमशक्ल पर FIR कराने की मांग कर दी. उनका ये रिक्शन जब आया. तब स्टेडियम में बैठे फैंस उनका ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने लगे. तब नवजोत सिद्धू ने कहा कि ''बहरूपिया है भैय्या FIR लिखवाओ''. हालांकि ये सब उन्होंने मजाक में कहा.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़े : IPL 2025 के बीच BCCI ने लिया बड़ा फैसला, बारिश के कारण नहीं होगा मैच रद्द, किया गया ये बड़ा काम

Tagged:

MS Dhoni RR vs CSK IPL 2025