बदनसीब हैं Team India के ये 3 बल्लेबाज, पूरी जिंदगी टेस्ट फॉर्मेट में नहीं जड़ पाए 1 भी शतक

Published - 03 May 2025, 05:12 PM | Updated - 03 May 2025, 05:14 PM

Team India, Aakash Chopra, Abhinav Mukund,Ajay Jadeja

Team India: भारतीय क्रिकेट में खेलने वाला हर खिलाड़ी टीम इंडिया में आने का सपना देखता है। लेकिन कुछ ही खिलाड़ी इस सपने को पूरा कर पाते हैं। आने के बाद भी बड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच टीम इंडिया में बने रहना काफी मुश्किल होता है। इसका अंदाजा तीन खिलाड़ियों के उदाहरण को देखकर लगाया जा सकता है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम में जगह भी बनाई।

लेकिन वे ज्यादा दिन टिक नहीं पाए। इन तीनों की खराब होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीनों एक भी शतक नहीं लगा पाए। इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। आइए आपको बताते हैं कि ये तीनों कौन हैं

ये तीन Team India के खिलाड़ी अपने करियर में शतक नहीं लगा पाए

आकाश चोपड़ा

aakash chopra-ind-ENG

मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने 2003 में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के साथ लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग की है। लेकिन वे कभी शतक नहीं लगा पाए। उन्होंने दो अर्धशतक जरूर लगाए हैं। लेकिन उन्होंने कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं छुआ, इसलिए उनका करियर टेस्ट में महज 10 मैचों के बाद ही खत्म हो गया।

अगर उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 10 मैचों में 437 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट मैचों में दो अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 60 रन रहा है।

अभिनव मुकुंद

Abhinav Mukund

साल 2011 में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर अभिनव मुकुंद ने टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाई। वे बतौर ओपनिंग बल्लेबाज शामिल हुए। लेकिन बतौर ओपनिंग बल्लेबाज अभिनव कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने भारत के लिए 7 मैच खेले लेकिन इनमें से किसी भी मैच में शतक नहीं लगाया। उन्होंने इस दौरान सिर्फ 320 रन बनाए। इसके बाद उनका करियर भारतीय टीम से खत्म हो गया।

अजय जडेजा

Ajay Jadeja

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में गिने जाने वाले अजय जडेजा ने 1997 में टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने बतौर ओपनर भी डेब्यू किया था। लेकिन वे भारत के लिए एक भी शतक नहीं लगा पाए।

हालांकि उन्होंने वनडे में 6 शतक जरूर लगाए हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह इस चीज से वंचित हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 576 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर 96 रन है। यानी वह शतक से सिर्फ 4 रन दूर हैं।

ये भी पढिए: भारतीय खिलाड़ी का करियर, बोर्ड ने लगाया बैन, अब क्रिकेट मैदान पर वापसी मुश्किल