युवा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने हाल के दिनों में अपनी गेंदबाजी से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपनी बेहतरीन यॉर्कर और धीमी गेंदों से कई धाकड़ बल्लेबाजों को आउट किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में उन्होंने खूब धमाल मचाया है। इसके बावजूद प्रीति जिंटा की स्वामित्व वाली पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर सभी को चौंका देने वाला फैसला किया, जिसकी वजह से अर्शदीप सिंह को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रुख करना पड़ा। ऐसे में आइए जानते हैं उन 3 टीमों के बारे में जो आगामी नीलामी में उन्हें खरीदने के लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं...
अर्शदीप सिंह को खरीदने के लिए बड़ी बोली लगा सकती है ये 3 टीमें
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। नीलामी में यह टीम हमेशा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर दांव लगाती नजर आती है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे खूंखार खिलाड़ियों को रिटेन करके अपनी ताकत बरकरार रखी है।
लेकिन अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अर्शदीप सिंह को खरीदकर मुंबई इंडियंस अपनी बॉलिंग लाइनअप की ताकत और बढ़ाना चाहेगी। जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह की जोड़ी धमाल मचा सकती है। दोनों ही गेंदबाजों की यॉर्कर बल्लेबाजों के लिए घातक साबित होती। उन्हें खरीदने के पीछे फ्रेंचाइजी की एक रणनीति भविष्य के लिए एक बेहतरीन गेंदबाजी इकाई तैयार करना भी हो सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल की उन बदकिस्मत टीमों में से एक है जो आज तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और विराट कोहली की तिकड़ी भी टीम को चैंपियन नहीं बना पाई है। आईपीएल 2024 में बैंगलोर का तेज गेंदबाजी विभाग काफी कमजोर नजर आया।
मोहम्मद सिराज की अनुपस्थिति में वह टीम की तेज गेंदबाजी की अगुआई कर सकते हैं। इसलिए 2025 मेगा ऑक्शन में अर्शदीप सिंह को खरीदने के लिए आरसीबी बड़ी बोली लगा सकती है। उनकी डेथ ओवरों में गेंदबाजी की विशेषज्ञता टीम के लिए फायदे का सौदा सबैट साबित हो सकती है।
पंजाब किंग्स
पिछले छह सीजन से पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में घातक गेंदबाजी कर फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई है। इस टीम के लिए उन्होंने 65 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके हाथ 76 विकेट हासिल कर पाए हैं। अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स की ओर से अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था। इस टीम के लिए उन्होंने कई बार मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है। लिहाजा, प्रीति जिंटा आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अर्शदीप सिंह को आरटीएम कार्ड के जरिए खरीदकर अपने गेंदबाजी विभाग को फिर से मजबूत करना चाहेंगी।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli का बल्ला लेकर उतरे इस खिलाड़ी ने की कोहली वाली बेवकूफी, वानखेड़े टेस्ट में दोहराई ये गलती