मोहम्मद सिराज की जगह इस गेंदबाज की होगी RCB में एंट्री, खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी लगाएगी सबसे ऊंची बोली

Published - 02 Nov 2024, 04:36 AM

RCB can make a big bid in the IPL 2025 mega auction to buy Arshdeep Singh place of mohammed siraj

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2025 के लिए सिर्फ तीन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। उन्होंने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को अगले सीजन के लिए अपने साथ जोड़ा रखा है। ऐसे में अब आरसीबी की नजर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दमदार खिलाड़ियों पर होगी। फ्रेंचाइजी ऐसे खिलाड़ियों को खरीदना चाहेगी जो उसके ट्रॉफी सूखे को खत्म कर सकें। इस बीच आरसीबी मोहम्मद सिराज की जगह भरने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस गेंदबाज पर दांव लगाने की कोशिश करेगी। पिछले कुछ समय में इस खिलाड़ी ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।

इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए बड़ी बोली लगाएगी RCB

इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए बड़ी बोली लगाएगी RCB

आईपीएल 2025 के लिए यश दयाल, विराट कोहली और रजत पाटीदार को रिटेन करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 37 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। मेगा ऑक्शन के लिए उसके खाते में अभी 83 करोड़ रुपए मौजूद है। ऐसे में फ्रेंचाइजी दमदार खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पैसों लुटाती नजर आ सकती है। ऐसे में उम्मीद है कि आरसीबी युवा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर बड़ी बोली लगाएगी। बीते समय में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है।

अपनी गेंदबाजी से मचा सकता है कोहराम

अपनी गेंदबाजी से मचा सकता है कोहराम

प्रीति जिंटा की स्वामित्व वाली पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह को रिलीज कर दुनिया को चौंकाने वाला फैसला किया है। युवा टैलेंटेड गेंदबाज ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से भारतीय टीम को कई मैच जीत जिताए हैं। हाल के दिनों में उनकी गेंदबाजी में खूब सुधार हुआ है। इसके बावजूद पंजाब किंग्स ने उन्हें रिटेन करने में कोई रुचि नहीं दिखाई और उन्हें मेगा ऑक्शन का रुख करना पड़ा। कई फ्रेंचाइजी नीलामी में उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती हैं। अर्शदीप सिंह टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह ले सकते हैं।

140+ की रफ्तार से करते हैं गेंदबाजी

140+ की रफ्तार से करते हैं गेंदबाजी

युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 140 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा वह डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं। उनकी सटीक यॉर्कर और बेहतरीन लाइन-लेंथ उन्हें डेथ ओवरों में एक प्रमुख गेंदबाज बनाती है। अर्शदीप सिंह भारत के लिए 8 वनडे और 56 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 12 विकेट और 87 विकेट झटकी। जून में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उनके हाथ कुल 17 सफलताएं लगी थी। उनकी इस गेंदबाजी से भारतीय फैंस भी काफी खुश हुए थे।

यह भी पढ़ें: Team India के इन 3 सीनियर खिलाड़ियों से फ्रेंचाईजी ने किया धोखा, 5 करोड़ में रिटेन करने लायक भी नहीं समझा

यह भी पढ़ें: "मैं सिर्फ 1 बार...", IPL 2025 में रिटेन होने पर Virat Kohli हुए भावुक, अगले सीजन से पहले कही दिल की बात

Tagged:

IPL 2025 Arshdeep Singh IPL Mega Auction 2025 RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.