Rohit Sharma: गुरुवार को मुंबई इंडियंस ने अपनी रिटेन्शन लिस्ट जारी कर दी है। फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए कुल 75 करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। रोहित शर्मा को टीम में जोड़े रखने के लिए फ्रेंचाइजी ने 16.30 की धनराशि दी गई है। वह टीम के चौथे रिटेंशन खिलाड़ी हैं। इसके बाद से ही फैंस मुंबई इंडियंस पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं। वहीं, अब टीम ने रोहित शर्मा को चौथे स्थान पर बरकरार रखने के पीछे का कारण बताया है।
इस वजह से चौथे नंबर पर रिटेन हुए रोहित शर्मा
आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी करने के बाद मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह फ्रेंचाइजी के उन्हें चौथे नंबर पर रिटेन करने के फैसले को सही बता रहे हैं।
“मैंने इस फॉर्मेट (टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट) से रिटायरमेंट ले ली है. इसलिए मेरे हिसाब से यह जगह (बिल्कुल रिटेंशन में चौथा स्थान) सही है. टी20 क्रिकेट में इंटरनेशनल लेवल पर शिरकत करने वाले खिलाड़ियों पहले प्राथमिकता मिलनी चाहिए. मैं इसी पर विश्वास करता हूं और काफी खुश हूं.”
मुंबई इंडियंस के फैसले से खुश हैं रोहित शर्मा
नवभारत टाइमस के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा चाहते थे कि युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाए। साथ ही उन्होंने फ्रेंचाइजी से जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को उनसे ज्यादा धनराशि देने की बात की थी। बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह को 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया है। जबकि हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव को अगले सीजन 16.35-16.35 करोड़ रुपए की धनराशि दी जाएगी। रोहित शर्मा को 16.39 करोड़ रुपए मिलेंगे और तिलक वर्मा को 8 करोड़ रुपए मिले।
हार्दिक पंड्या होंगे कप्तान!
गौरतलब है कि नवभारत टाइम्स की इस रिपोर्ट में यह भी दावा कि है कि रोहित शर्मा के कहने पर ही मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को रिटेन किया। कहा जा रहा है कि वह अगले सीजन भी टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक मुंबई इंडियंस ने कप्तान को लेकर कोई भी अपडेट नहीं दिया है। उनकी अगुवाई में टीम का आईपीएल 2024 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था। 14 मुकाबलों में से चार मैच जीतकर टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। उसको अपने सीजन का समापन अंक तालिका में दसवें स्थान पर रहकर करना पड़ा था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक पंड्या को कप्तान के पद से बर्खास्त किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja के करियर की उल्टी गिनती शुरु, इस दिन खेलने वाले हैं आखिरी टेस्ट