प्रीति जिंटा की किस्मत खुल गई, IPL 2025 के लिए Punjab Kings को मिला ये खतरनाक कप्तान, धोनी-रोहित को दे चुका है मात

Punjab Kings: प्रीति जिंटा की स्वामित्व वाली IPL टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) अब तक टूर्नामेंट में खिताब नहीं जीत पाई है। इतना ही नहीं, टीम सिर्फ एक बार 2014 में फाइनल खेल पाई है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Shreyas Iyer,  Punjab Kings , IPL 2025

Punjab Kings: प्रीति जिंटा की स्वामित्व वाली IPL टीम पंजाब किंग्स अब तक टूर्नामेंट में खिताब नहीं जीत पाई है। इतना ही नहीं, टीम सिर्फ एक बार 2014 में फाइनल खेल पाई है। तब से अब तक यह टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई है। इतना ही नहीं, यह टीम लंबे समय से प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई है। लेकिन इस सीजन में टीम को फायदा जरूर हो सकता है, क्योंकि पंजाब ने एक ऐसा खतरनाक कप्तान अपने साथ जोड़ने वाली है, जो कप्तानी में काफी माहिर है और IPL का खिताब भी जीत चुका है। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Punjab Kings को मिला धाकड़ कप्तान

 श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग की जोड़ी

बता दें कि श्रेयस अय्यर के इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ होने की संभावना कम ही है। यह लगभग तय है कि कोलकाता फ्रेंचाइजी कप्तान को रिलीज कर देगी। अगर श्रेयस नीलामी में आते हैं तो यह तय है कि कई फ्रेंचाइजी उनके लिए बोली लगाएंगी और कई बार उन्हें सबसे ज्यादा कीमत भी मिल सकती है। ऐसे में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) श्रेयस अय्यर के लिए तगड़ी बोली लगा सकती है। इसकी वजह उनके नए नियुक्त हेड कोच रिकी पोंटिंग हैं।

श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग की जोड़ी

  Shreyas Iyer,  Punjab Kings , IPL 2025

श्रेयस अय्यर और पंजाब किंग्स  (Punjab Kings)  के नए कोच रिकी पोंटिंग निश्चित रूप से एक-दूसरे के लिए अजनबी नहीं हैं। दोनों इससे पहले 2019 से दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने टीम को 7 साल में पहली बार प्लेऑफ में पहुंचाया। दिल्ली ने 2021 में श्रेयस को हटाकर ऋषभ पंत को फिर से कप्तान बनाया। 2020 में श्रेयस की कप्तानी में टीम ने फाइनल में जगह बनाई, लेकिन उसे उपविजेता से संतोष करना पड़ा। दुर्भाग्य से अय्यर को कंधे में चोट लग गई और वे आईपीएल 2021 का शुरुआती सीजन नहीं खेल पाए।

कोलकाता श्रेयस अय्यर को रिलीज करने जा रही  

उस समय ऋषभ को कप्तान बनाया गया था और अय्यर की वापसी के बाद भी ऋषभ को ही कप्तान बनाए रखा गया। 2022 में केकेआर ने श्रेयस को अपने खेमे में ले लिया। उसके बाद अय्यर ने कोलकाता के साथ तीन सीजन बिताए और आईपीएल 2024 में टीम को चैंपियन बनाया। लेकिन अब उनके कोलकाता से हटने की पूरी संभावना है, जिसका फायदा पंजाब किंग्स  (Punjab Kings)  को होगा।

अय्यर का विकल्प सबसे मजबूत

शिखर धवन के रिटायरमेंट के बाद पंजाब किंग्स  (Punjab Kings)  को कप्तान की तलाश है। क्योंकि अय्यर को पाने के लिए पंजाब काफी बड़ी कीमत लगा सकता है। इस रेस में सैम कुरेन और जितेश शर्मा का नाम भी शामिल है, जिन्हें पंजाब कप्तान बना सकता है। लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी कप्तानी में कुछ खास नहीं हैं। अय्यर का विकल्प सबसे मजबूत नजर आ रहा है।


ये भी पढ़िए : श्रेयस-स्टार्क हुए बाहर, KKR ने IPL 2025 के लिए 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखिए पूरी लिस्ट

shreyas iyer PUNJAB KINGS IPL 2025