श्रेयस-स्टार्क हुए बाहर, KKR ने IPL 2025 के लिए 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखिए पूरी लिस्ट

Published - 31 Oct 2024, 06:04 AM

KKR,  Rinku Singh ,  Sunil Narayan ,  Varun Chakraborty,  Harshit Rana , IPL 2025

KKR: IPL 2025 के मेगा एक्शन से पहले सभी 10 टीमें अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट शेयर करने वाली हैं, जिसे लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है। सभी की नजर इस बात पर है कि कौन सी टीम किन खिलाड़ियों को अपने साथ रखती है और किसे रिलीज करती है। इसी बीच मौजूदा IPL चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली टीम ने चार खिलाड़ियों को अपने साथ रिटेन किया है। अब ये चार खिलाड़ी कौन हैं, आइए आपको बताते हैं

KKR इन चार खिलाड़ियों को रिटेन करेगी

 KKR, Rinku Singh , Sunil Narayan , Varun Chakraborty, Harshit Rana , IPL 2025

दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) IPL 2025 के लिए रिंकू सिंह, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को अपनी टीम में रिटेन कर सकती है। क्रिकेटइन्फो ने अपनी हालिया रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से इसकी पुष्टि की है।

टीम रमनदीप सिंह को भी अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर शामिल कर सकती है। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि केकेआर अपने विजयी कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं करने जा रही है।

केकेआर अय्यर और रसेल को रिटेन नहीं करेगी

 KKR, Rinku Singh , Sunil Narayan , Varun Chakraborty, Harshit Rana , IPL 2025

इसके साथ ही टीम (KKR)स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को भी शायद ही अपने साथ रखे। अय्यर और आंद्रे रसेल के अलावा टीम ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को भी नहीं रखेगी, जिन्हें टीम ने पिछले सीजन में रिकॉर्ड तोड़ 24 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था। आपको बता दें कि अय्यर को रिटेन न करने का फैसला थोड़ा चौंकाने वाला चौकाने वाला है। साथ ही आंद्रे रसेल के बारे में भी यही कहा जा सकता है। क्योंकि वेस्टइंडीज का यह ऑलराउंडर खिलाड़ी 2016 से टीम के साथ है।

रसेल को रिलीज करना चौंकाने वाला फैसला है

साथ ही रसेल ने केकेआर (KKR)के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वह और सुनील नारायण कोलकाता की कोर टीम का हिस्सा हैं। वही पिछले सीजन में स्टार्क का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन उन्होंने क्वालीफायर और फाइनल मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी, जिसकी बदौलत कोलकाता तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही थी। स्टार्क ने क्रमशः 34 रन पर 3 विकेट और 14 रन पर 2 विकेट लिए।

ये भी पढ़िए : 130 IPL मैच खेलने वाले को रिटेन नहीं करेगी Gujarat Titans, 2022 में ट्रॉफी जिताने में था बड़ा हाथ

Tagged:

Sunil Narine kkr Rinku Singh harshit rana Varun Chakraborty IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.