130 IPL मैच खेलने वाले को रिटेन नहीं करेगी Gujarat Titans, 2022 में ट्रॉफी जिताने में था बड़ा हाथ

Gujarat Titans: गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक टीम आगामी सीजन में उस खिलाड़ी को रिलीज करने जा रही है

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Gujarat Titans, David Miller,  ipl 2025

Gujarat Titans: आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा चरम पर है। क्योंकि सभी 10 टीमों को 31 अक्टूबर को रिटेंशन लिस्ट जारी करनी है। इस रिटेंशन से पहले आईपीएल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटन्स को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक टीम आगामी सीजन में उस खिलाड़ी को रिलीज करने जा रही है, जिसने गुजरात को आईपीएल 2022 का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। आइए जानते हैं कौन है ये बल्लेबाज

Gujarat Titans इस खिलाड़ी को रिटेन नहीं करेगी

 Gujarat Titans, David Miller,  ipl 2025

दरअसल, गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को लेकर खबर है कि टीम तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। इनमें शुभमन गिल, राशिद खान और साई सुदर्शन का नाम शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम अनकैप्ड टीम में राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को रिटेन कर सकती है। टीम शमी पर भी विचार कर सकती है। लेकिन गुजरात डेविड मिलर को अपने साथ नहीं रखने वाली है। वो उन्हें रिलीज कर सकती है

मिलर का प्रदर्शन शानदार रहा

 Gujarat Titans, David Miller,  ipl 2025

यह बात समझ से परे है कि गुजरात टाइटन्स  (Gujarat Titans)  ने मिलर को क्यों नहीं लिया। क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैच को कुछ ही गेंदों में बदलने का जज्बा रखते हैं। उन्होंने गुजरात के लिए आईपीएल 2022 और 2023 में यह काम किया है। दोनों ही सीजन में टीम फाइनल तक पहुंची थी।

गुजरात ने एक बार फाइनल का खिताब जीता था और दूसरे सीजन में टीम उपविजेता रही थी। दोनों ही सीजन में उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा था। ऐसे में उन्हें रिलीज करने या रिलीज करने की खबरें समझ से परे हैं। हालांकि, गुजरात दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को आरटीएम के जरिए लेता है या नहीं, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

डेविड मिलर का पिछले तीन सीजन में प्रदर्शन

डेविड मिलर ने आईपीएल 2022 में 16 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 68 की औसत और 142 की स्ट्राइक रेट से कुल 481 रन बनाए हैं। इसके बाद अगले सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 32 की औसत और 145 की स्ट्राइक रेट से कुल 259 रन बनाए। वहीं अगले सीजन में उन्होंने 9 मैच खेले और 35 की औसत और 155 की स्ट्राइक रेट से कुल 210 रन बनाए।

ये भी पढ़िए:Gujarat Titans की रिटेन लिस्ट आई सामने, मोहम्मद शमी समेत ये दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर, देखिए कौन कौन शामिल

 

david miller Gujarat Titans IPL 2025