Gujarat Titans: आईपीएल 2025 के रिटेंशन को लेकर हलचल जारी है। मेगा ऑक्शन से पहले 31 अक्टूबर यानी कल सभी 10 टीमें अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपेंगी। ऐसे में टीम किन खिलाड़ियों को अपने पास रखेगी। यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा। लेकिन उससे पहले गुजरात टाइटंस को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक वह दस खिलाड़ियों को अपने पास रख सकती है, जबकि बाकी को रिलीज किया जा सकता है। कौन हैं वो तीन खिलाड़ी, आइए जानते हैं
Gujarat Titans इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन से पहले अपने कप्तान शुभमन गिल, स्टार स्पिनर राशिद खान और बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन को टीम में बनाए रख सकती है। सूत्र के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गई। सूत्र की मानें तो गिल राशिद और सुदर्शन के अलावा टीम आक्रामक बल्लेबाज राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को भी रिटेन कर सकती है।
शुभमन गिल को कप्तान बनाए रखेगी टीम
मालूम हो कि हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में चले जाने के बाद गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने शुभमन गिल को अपना कप्तान बनाया था। टाइटंस ने 2022 में आईपीएल में डेब्यू कर खिताब जीता और अगले साल हार्दिक पांड्या की कप्तानी में फिर से उपविजेता रही।
लेकिन गिल के कप्तान बनने के बाद टीम दस टीमों में आठवें स्थान पर रही। लेकिन टीम एक बार फिर गिल पर निर्भर रहने वाली है। चौंकाने वाली बात यह है कि टीम ने मोहम्मद शमी को रिटेन नहीं किया। यहां शमी का नाम चौंकाने वाला है
मोहम्मद शमी को रिलीज करेगी टीम
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी चोट के कारण पिछले सीजन में नहीं खेले थे। लेकिन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के डेब्यू के बाद उन्होंने दोनों आईपीएल सीजन खेले हैं और जीत में अहम भूमिका निभाई है। शमी ने टीम को उसके डेब्यू सीजन में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में उन्हें टीम में न देखना काफी चौंकाने वाला है। इसके अलावा गुजरात की टीम नीलामी में मोहित शर्मा को भी खरीदने की कोशिश कर सकती है।