Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार टी20 क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इतना ही नहीं, उनका आईपीएल करियर काफी शानदार और चकाचौंध भरा रहा है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई बार शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन आईपीएल 2025 उनके लिए खास होगा, क्योंकि वह एक नई टीम से खेलने जा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि SRH शायद ही उन्हें रिटेन करे. उनके पास RTM के जरिए उन्हें फिर से लेने का मौका होगा. लेकिन तब भी SRH भुवी को अपने साथ नहीं लेगी. ऐसे में कौन सी टीम भुवी पर दांव लगा सकती है. आइए आपको बताते हैं
Bhuvneshwar Kumar पर दांव लगाएगी ये 3 टीमें!
मुंबई इंडियंस
अगर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आते हैं. तो काफी हद तक संभव है कि मुंबई इंडियंस उन पर दांव लगा सकती है. इसकी वजह भुवी का अनुभव है. उन्होंने अपनी शानदार घातक गेंदबाजी से कई बार मैच का रुख पलटा है. यह मुंबई के काम आ सकता है. दूसरा मुख्य कारण यह है कि हाल के वर्षों में मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई ऐसा गेंदबाज नहीं है, जो विकेट ले सके. लेकिन भुवी यह काम कर सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स
मुंबई इंडियंस ही नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स भी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पर दांव लगा सकती है. भुवी पर दांव लगाने की वजह साफ है. आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कोई अनुभवी गेंदबाज नहीं है. मुकेश कुमार और खलील अहमद के रूप में गेंदबाज हैं, जो उतने प्रभावी नहीं हैं. ऐसे में दिल्ली भुवी को अपने साथ जरूर लेना चाहेगी. क्योंकि भुवी अनुभवी हैं. साथ ही वह गेंदबाजी यूनिट की अगुआई भी कर सकते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स भी आईपीएल 2025 में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पर दांव लगा सकती है. इसकी वजह यह है कि भुवी उत्तर प्रदेश के मेरठ से आते हैं. ऐसे में भुवी की यूपी में अच्छी फैन फॉलोइंग है, जिसका फायदा लखनऊ भुवी को अपनी टीम में शामिल करके उठा सकता है. साथ ही स्विंग कुमार भुवी टीम में अनुभवी गेंदबाजों की कमी को पूरा कर सकते हैं. मालूम हो कि मयंक यादव, मोहसिन खान, यश ठाकुर जैसे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं. लेकिन कोई अनुभवी गेंदबाज नहीं है. ऐसे में भुवी के शामिल होने से युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण बनेगा, जिसका फायदा टीम को मिलेगा.
ये भी पढ़िए : IPL 2025 जिताने वाला कप्तान मेगा ऑक्शन में रहेगा अनसोल्ड, इस वजह से बोली नहीं लगाएगी कोई फ्रेंचाईजी