IPL 2025 जिताने वाला कप्तान मेगा ऑक्शन में रहेगा अनसोल्ड, इस वजह से बोली नहीं लगाएगी कोई फ्रेंचाईजी

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025)का मेगा ऑक्शन अगले महीने 25 या 26 नवंबर को होने वाला है। इस बार मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों के आने की उम्मीद है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 David Warner, IPL 2025, Delhi Capitals

IPL 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन अगले महीने 25 या 26 नवंबर को होने वाला है। इस बार मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों के आने की उम्मीद है। विदेशी से लेकर घरेलू स्टार खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में बिकेंगे। ऐसे में साफ  है मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर  पैसों कि बौछार होने वाली हैं।

लेकिन इस मेगा ऑक्शन में कोई भी टीम शायद ही किसी खिलाड़ी पर बोली लगाए। खास बात यह है कि वह लीग में एक बार खिताब भी जीत चुका है। इसके बावजूद उसे किसी टीम द्वारा अपने साथ लेने की संभावना न के बराबर है। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं

 IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहेगा यह खिलाड़ी

 David Warner, IPL 2025, Delhi Capitals

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर आईपीएल (IPL 2025) के उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। वॉर्नर विराट कोहली और शिखर धवन के बाद लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। रन बनाने के मामले में भी वह रोहित शर्मा से आगे हैं। इतना ही नहीं वॉर्नर कप्तानी में भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने लीग का खिताब जीता है। उन्होंने 2016 में SRH की कप्तानी करते हुए खिताब जीता था।

डेविड वॉर्नर को नहीं मिलेगा कोई खरीददार

 David Warner, IPL 2025, Delhi Capitals

डेविड वॉर्नर के आईपीएल आंकड़े भी काफी शानदार हैं। लेकिन इस बात की संभावना कम ही है कि आईपीएल 2025  (IPL 2025)की मेगा नीलामी में उन्हें कोई खरीददार मिलेगा। जी हां, यह सच है। वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। लेकिन यह टीम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को रिटेन नहीं करेगी। हालांकि टीम के पास उन्हें RTM के जरिए फिर से रिटेन करने का विकल्प होगा। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स उन्हें RTM के जरिए वापस नहीं लाएगी। इसकी वजह पिछले आईपीएल में उनका प्रदर्शन है। साथ ही उनकी बढ़ती उम्र भी। 

दो सीजन में वॉर्नर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा 

गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर फिलहाल 38 साल के हैं और इस उम्र के बाद किसी खिलाड़ी का फिट रहना मुश्किल होता है। उनका पिछला आईपीएल (IPL 2025) सीजन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने 8 मैचों में 134 की स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाए। उससे पहले के सीजन में उन्होंने 14 लीग मैचों में 516 रन बनाए थे। एकेडेमिक का कहना है कि उनका प्रदर्शन औसत रहा है, जिसके कारण अब किसी भी टीम के उन पर दांव लगाने की संभावना कम ही है।

 

ये भी पढ़िए: Mohammed Siraj के लिए खतरे की घंटी बना ये गेंदबाज, रणजी में 7 विकेट और 59 रन बनाकर डेब्यू की कर ली तैयारी

david warner Delhi Capitals IPL 2025