Mohammed Siraj के लिए खतरे की घंटी बना ये गेंदबाज, रणजी में 7 विकेट और 59 रन बनाकर डेब्यू की कर ली तैयारी

Published - 29 Oct 2024, 08:41 AM

Harshit Rana, Mohammed Siraj,  Team India , aus vs ind

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया था। लेकिन कंगारू दौरे पर टीम इंडिया में उनकी जगह खतरे में है। इसकी वजह एक होनहार गेंदबाज का हालिया प्रदर्शन है। इस खिलाड़ी ने नंबर 8 पर आकर न सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी से भी कहर बरपाया है। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर उसे सिराज पर तरजीह मिले तो कोई हैरानी नहीं होगी। अब जान लेते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में Mohammed Siraj की जगह लेगा यह गेंदबाज

 Harshit Rana, Mohammed Siraj, Team India , aus vs ind

मालूम हो कि मोहम्मद शमी की जगह तेज गेंदबाजी के लिए टीम इंडिया में आकाशदीप सिंह और हर्षित राणा का चयन किया गया था। आकाशदीप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह ली थी। अब पूरी उम्मीद है कि हर्षित राणा भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में सिराज की जगह ले सकते हैं। ऐसा उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर कहा जा रहा है।
दरअसल, 22 साल के तेज गेंदबाज हर्षित के चयन पर कई लोगों ने सवाल उठाए थे क्योंकि उन्हें फर्स्ट क्लास का अनुभव बहुत कम था। हालाँकि, उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से आलोचकों को अच्छा जवाब दिया है।

हर्षित राणा को मिल सकता है मौका

 Harshit Rana, Mohammed Siraj, Team India , aus vs ind

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह टीम इंडिया में शामिल किए गए हर्षित ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे राउंड में असम के खिलाफ दिल्ली की ओर से खेलते हुए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभागों में प्रभावित किया है। 26 अक्टूबर को शुरू हुए इस मैच में हर्षित ने पहली पारी में 19.3 ओवर में 80 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

इस तरह दिल्ली असम को 330 रन पर रोकने में कामयाब रही। इतना ही नहीं हर्षित ने दूसरी पारी में भी 2 विकेट लेकर अपना कमाल दिखाया। खास बात यह है कि उन्होंने गेंदबाजी ही नहीं बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखाया है।

हर्षित राणा से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हर्षित ने 78 गेंदों पर 59 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का हुनर ​​भी दिखाया। हर्षित के प्रदर्शन की अब खूब तारीफ हो रही है।

साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कई लोगों ने यह भी राय जाहिर की है कि इस तरह का प्रदर्शन उनका आत्मविश्वास बढ़ा सकता है। अब क्रिकेट प्रशंसकों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हर्षित से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने 10 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 40 से ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 450 से ज्यादा रन भी बनाए हैं।

ये भी पढ़िए : Rohit Sharma नहीं बल्कि ये बल्लेबाज करेगा BGT में जायसवाल के साथ ओपनिंग, पहले भी लगा चुका है दोहरा शतक

Tagged:

harshit rana team india Mohammed Siraj AUS vs IND
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.