मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। बैक टू बैक दो मुकाबलों में हार का मुंह देखने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी कीवी टीम को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगी। अब से कुछ ही देर में मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले टॉम लेथम और रोहित शर्मा टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसको जीतकर कीवी कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत को गेंदबाजी का न्योता दिया।
टॉस जीतकर टॉम लेथम ने चुनी बल्लेबाजी
1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। मेजबान टीम यह मैच अपने नाम कर क्लीन स्वीप की शर्मनाक हार से बचना चाहेगी। सुबह साढ़े नौ बजे से दोनों टीमों के बीच मुकाबला शुरू होगा। लेकिन इससे पहले टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा और कप्तान टॉम लेथम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम के इतिहास पर नजर डालें तो टॉम लैथम का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए महंगा साबित हो सकता है। दरअसल, इस मैच अब तक कुल 26 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 12 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ सात मैच ही अपने नाम कर पाई है।
इन खिलाड़ी को दिखाया टीम से बाहर का रास्ता
गौरतलब है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है। खूंखार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ड्रॉप कर मोहम्मद सिराज को अंतिम एकादश में जगह दी है। कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि जस्सी खेलने के लिए फिट नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें मैच का हिस्सा नहीं बनाया गया। वानखेड़े में भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह की कमी खल सकती है। उन्हें इस मैदान पर खेलने का काफी अनुभव है। यह स्टेडियम उनकी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस का होम ग्राउंड है।
तीसरे मैच के लिए भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI
भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए RCB ने जारी की रिटेंशन लिस्ट, विराट कोहली समेत इन 3 खिलाड़ियों किया रिटेन