भारत के खिलाफ जारी तीन मैच की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा है। केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में कीवी टीम ने भारतीय खिलाड़ियों पर दबाव बनाया और शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। शुक्रवार से दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा, जिसको जीतकर न्यूजीलैंड टीम 3-0 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
दूसरी ओर, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम श्रृंखला वाइटवॉश होने से बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी। लिहाजा, भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलना तय है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि इस भिड़ंत के दौरान पिच और मौसम का हाल कैसा रहेगा?
तीसरे टेस्ट मैच में किसका रहेगा बोलबाला?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैच की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में कीवी खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। मेहमान टीम ने रोहित शर्मा की सेना पर दबाव बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली, जिसके चलते 12 साल के बाद भारत ने घर पर टेस्ट सीरीज गंवाई। ऐसे में मेजबान टीम का लक्ष्य अब तीसरा मैच जीतकर पहले दो मैचों में मिली हार का करारा जवाब देना होगा।
इस मैच के लिए दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। यहां की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरे मैच के लिए स्पोर्टिंग ट्रैक्ट तैयार किया गया है। पहले दिन बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो सकता है। जबकि दूसरे दिन स्पिनरों को कुछ टर्न मिल सकता है। पिच पर घास होने के कारण तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिल सकता है।
ऐसा रहेगा मौसम का हाल
नजर डाली जाए मौसम के हाल पर तो शुरुआत के दो बारिश होने की 10 प्रतिशत संभवना है, जबकि आखिरी के तीसरे दिन बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है। पहले दिन अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दूसरे और तीसरे दिन तापमान 33 से 27 डिग्री तक रहेगा। चौथे और पांचवें दिन 34 डिग्री और 26 डिग्री तापमान होगा। वहीं, नमी 55 से 66 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है। इसकी वजह से स्पिनर्स के लिए गेंद पर ग्रिप करना मुश्किल हो सकता है।
टॉस जीतकर क्या होगा कप्तान का फैसला?
मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में कुल 26 टेस्ट मैच का आयोजन हुआ है। इस दौरान सात मुकाबले ड्रॉ रहे। जबकि 12 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते। वहीं, बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीम सिर्फ सात मैच ही जीत सकी और 12 मुकाबलों में उसको हार झेलनी पड़ी। ऐसे में तीसरे मैच में टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकते हैं। बता दें कि इस मैदान का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 631 रन है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में नहीं मिल रहे मौके पर Ishan Kishan ने फिर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं भारतीय टीम में....