टी20 विश्व कप में जीत हासिल करने के बाद से ही टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातरा खराब होता जा रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया को पहले श्रीलंका से वन-डे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और अब न्यूजीलैंड से अपने ही घर में टेस्ट सीरीज गवानी पड़ी है।
टीम इंडिया इस समय नए गेंदबाजों की तलाश कर रही है लेकिन अगर इस खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं किया होता तो बुमराह के साथ इस गेंदबाज की जोड़ी आज भी क्रिकेट में आग उगल रही होती। लेकिन रोहित शर्मा और विराट ने इस खिलाड़ी को मौके ही नहीं दिए।
यह भी पढ़िए- धवन ने Ranji Trophy में उतारा गेंदबाजों का भूत, सिर्फ बाउंड्री में डील कर सिर्फ इतनी गेंद में बनाए 195 रन
Rohit Sharma ने नहीं दिया भुवनेश्वर कुमार को मौका
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बीते काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तानों में बदलाव होता गया लेकिन किसी भी कप्तान ने भुवी को दोबारा टीम में वापसी करने के लिए मौका नहीं दिया। मौजूदा समय में भुवनेश्वर कुमार केवल आईपीएल में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन में वो किस टीम शामिल होंगे कुछ कहा नहीं जा सकता है। पिछले सीजन में भुवी सनराईजर्स की तरफ से खेल रहे थे।
भुवनेश्वर कुमार का टीम इंडिया के साथ करियर
भुवनेश्वर कुमार एक तेज गेंदबाज हैं जो कि अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। अपने करियर की शुरूआत में उन्होंने हर बल्लेबाज को अपनी स्विंग के आगे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। साल 2012 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार स्विंग गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। भारत के लिए भुवी ने 87 टी20 मैच, 121 वन-डे मैच और 21 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 294 विकेट अपने नाम किए हैं।
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में क्या होगा?
इस बार आईपीएल के ऑक्शन में टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी नजर आएंगे। लेकिन उनको कोई खरीददार मिल पाएगा या नहीं ये कहना थोड़ा मुश्किल है। आईपीएल में अब तक भुवनेश्वर कुमार ने 2 टीमों के लिए ही खेले हैं और साल 2014 से वो सनराईजर्स हैदराबाद के साथ ही जुड़े हैं। लेकिन सनराईजर्स हैदराबाद इस बार उनको रीटेन करने के मूड में नजर नहीं आ रही है। इस बार वो मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे लेकिन ये कहना मुश्किल है कि कौन सी टीम उनको खरीदेगी।
यह भी पढ़िए- Suryakumar Yadav या हार्दिक पांड्या नहीं इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी टी20 में टीम इंडिया की कमान, रिकॉर्ड भी है शानदार