टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जा रही है। इस दौरे पर टीम इंडिया 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलगी। लेकिन टीम मैनेजमेंट अब सूर्यकुमार यादव के अलावा भी टीम इंडिया के लिए टी20 में कप्तान की तालाश कर रही है।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का कप्तानी में रिकॉर्ड अभी तक शानदार रहा है। लेकिन बीसीसीआई उनका वर्क लोड मैनेज करने के लिए एक और टी20 कप्तान की तलाश कर रही है। टीम मैनेजमेंट की ये खोज एक खिलाड़ी पर जाकर खत्म हो रही है और आपको पहले ही बता दें हार्दिक पांड्या के बारे में सोचा नहीं जा रहा है।
यह भी पढ़िए- Border Gavaskar Trophy से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, इस बल्लेबाज ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास लेकर दी टेंशन
Suryakumar Yadav की जगह कौन होगा कप्तान?
टीम इंडिया 4 टी20 मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर जा रही है और इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया के कप्तान होंगे। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद ही सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का टी20 फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया था।
लेकिन अब सामने आ रही खबरों की मानें तो मैनेजमेंट उनका वर्क लोड मनेज करने के लिए कप्तानी में उनके विकल्प के बारे में सोच रही है। तो ऐसे में इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम शुभमन गिल का आ रहा है।
Suryakumar Yadav का होगा वर्क लोड मैनेज
टीम मैनेजमेंट इस समय सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के वर्क लोड को मैनेज करने के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाने का मन बना रही है। माना जा रहा है कि साल 2025 में इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के शुरूआती मैचों में सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल को टीम इंडिया की कमान सौंपी जाएगी। आपको बता दें हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने को लेकर मैनेजमेंट सोच भी नहीं रहा है।
शुभमन गिल करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
शुभमन गिल टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी हैं जोकि लगातार टीम के साथ जुड़े हैं और हर फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं। आईपीएल में उनको गुजरात टाइंटंस की कप्तानी का अनुभव भी है। हालांकि उनकी कप्तानी में गुजरात की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। टीम इंडिया के लिए उनके टी20 प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 21 टी20 मैचों की 21 पारियों में 30.42 की औशत के साथ 578 रन ठोंके हैं। इस साथ ही उनके नाम इंटरनेशनल टी20 में एक शतक भी है।
यह भी पढ़िए- Mumbai Indians के इस खिलाड़ी ने रिटेन होने के लिए झोंकी जान, रणजी ट्रॉफी में 5 विकेट लेकर किया कमाल