Border Gavaskar Trophy से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, इस बल्लेबाज ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास लेकर दी टेंशन

न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया को बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। लेकिन उससे पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। इस बल्लेबाज ने अचानक संन्यास लेकर टीम की टेंशन बढ़ा दी है....

author-image
CAH Cricket
New Update
Border Gavaskar Trophy

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही टीम इंडिया को इसके बाद बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप के फाइनल को ध्यान में रखते हुए हुए दोनों ही टीमों के लिए बहुत अहम हो जाती है। 

इस सीरीज की शुरूआत 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर होने जा रही है लेकिन सीरीज के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। टीम का अहम खिलाड़ी ने इस सीरीज से पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी…

यह भी पढ़िए- Team India को बचानी है लाज, तो BCCI को वानखेड़े में इस बल्लेबाज की करानी होगी एंट्री, हर हाल में बन जाता है टीम की दीवार

Border Gavaskar Trophy से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका

Border Gavaskar Trophy

ऑस्ट्रेलिया के लिए कई मौकों पर अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी मैथ्यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया के अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में भारत के खिलाफ ही ब्रिसबेन में खेल था, इसके बाद से ही वो टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में उनकी जगह बनती हुई नहीं दिख रही थी। 

मैथ्यू वेड का इंटरनेशनल करियर

Border Gavaskar Trophy

मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके साथ ही वेड ने साल 2021 में हुए टी20 विश्व कप में भी ऑस्ट्रेलिया की जीत में एहम भूमिका निभाई थी। पाकिस्तान के खिलाफ हुए सेमी फाइनल के मुकाबले में वेड ने शाहीन अफ्रीदी के ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर मैच बदल दिया था। टेस्ट क्रिकेट की 63 पारियों में वेड ने 29.87 की औसत के साथ 1613 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 4 शतक भी रहे हैं। 

Border Gavaskar Trophy के लिए तैयार टीमें

Border Gavaskar Trophy

22 नवंबर से शुरू होने जा रही बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही तैयार नजर आ रही हैं। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2016/17 के बाद से कोई बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी की सीरीज नहीं जीती है। इस दौरान दो बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है तो वहीं दो बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया है। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को अपने घर में जरूर जीतना चाहेगी तो वहीं टीम इंडिया एक बार फिर से से ऑस्ट्रेलिया में सीरीज अपने नाम कर इतिहास बनाना चोहेगी। 

यह भी पढ़िए- इन 2 खिलाड़ियों को किसी भी हाल में प्लेइंग-XI में मौका नहीं देंगे Suryakumar Yadav, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पिलाते रह जाएंगे पानी

 

Matthew Wade australia cricket news Border Gavaskar Trophy 2024-2025