इन 2 खिलाड़ियों को किसी भी हाल में प्लेइंग-XI में मौका नहीं देंगे Suryakumar Yadav, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पिलाते रह जाएंगे पानी

Published - 29 Oct 2024, 04:36 AM

Suryakumar Yadav

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है। 4 मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत 8 नवंबर से होने जा रही है और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यों की टीम कै ऐलान भी किया जा चुका है।

इस सीरीज के लिए घोषित हुई टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को खेलने का मौका तो नहीं मिल पाएगा। ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसे ही रह जाएंगे जो सिर्फ पानी पिलाते हुए नजर आएंगे। उनको वॉटर बॉय का काम मिलेगा लेकिन प्लेइंग 11 में जगह नहीं।

यह भी पढ़िए- अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले Rinku Singh ने बल्ले से लगाई मैदान पर आग, धुंआधार बल्लेबाजी कर रणजी में ठोक डाले इतने रन

Suryakumar Yadav की कप्तानी में SA दौरा

Suryakumar Yadav

8 नवंबर से टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए तैयार नजर आ रही है। युवा भारतीय टीम एक बार फिर से साउथ अफ्रीका को हराना चाहेगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल का आखिरी मुकाबला विश्व कप के फाइनल में खेला गया था। कांटे वाले मुकाबले में टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की थी और ट्रॉफी पर कब्जा किया था। खराब दौर के बीच अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम को जीत दिलवा पाते हैं तो फैंस के लिए काफी टाईम के बाद खुशी का पल रहेगा।

इन खिलाड़ियों को नहीं मिल पाएगा प्लेइंग 11 में मौका

लेकिन आपको बता दें टीम में शामिल हर खिलाड़ी को इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा। ऐसे में दो खिलाड़ी ऐसे होंगे जो सिर्फ वॉटर बॉय का काम करने के लिए ही इस दौरे पर जा रहे हैं। रवि बिश्नोई और जितेश शर्मा को मुश्किल ही खेलने का मौका मिल पाएगा। संजू सैमसन को विकेकीपर के तौर पर खिलाया जा रहा है और उनके बैकअप के लिए जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में उनका प्लेइंग 11 में शामिल होना मुश्किल नजर आ रहा है।

Suryakumar Yadav

बिश्नोई और चक्रवर्ती में से कौन खेलेगा?

इस सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को स्पिनर के तौर पर शामिल किया गया है। लेकिन प्लेइंग 11 में इन दोनों में से एक ही खिलाड़ी की जगह बन पाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज में वरुण चक्रवर्ती को बिश्नोई से पहले टीम में शामिल कर मैदान पर उतारा गया था। उस समय तीन साल के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई थी। ऐसे में एक बार फिर से बिश्नोई के लिए प्लेइंग 11 में जगह बना पाना मुश्किल हो सकता है।

यह भी पढ़िए- एक नंबर का धोखेबाज है टीम इंडिया का ये बल्लेबाज, यकीन नहीं तो ये पिछली 10 पारियां देख हो जाएगा विश्वास

Tagged:

Varun Chakaravarthy ravi bishnoi IND vs SA T20 Series Suryakumar Yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.