Rinku Singh: न्यूजीलैंड के खिलाफ दारी सीरीज के बाद टीम इंडिया को 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है। गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन केवल टी20 में ही अच्छा रहा है। इसके अलावा वन-डे और टेस्ट में हालात बहुत खराब नजर आ रहे हैं।
टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे के लिए युवा भारतीय टीम का चयन किया गया है। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने इस सीरीज से पहले रणजी में शानदार पारी खेलते हुए अपने फॉर्म में होने की गावही दे दी है। आइए आपको बताते हैं उन्हेंने कितने रन बनाए हैं।
यह भी पढ़िए- वानखेड़े में Team India पर लगने वाला है बड़ा कलंक, 92 सालों के बाद पहली बार इज्जत होगी मिट्टी में खाक
Rinku Singh ने ठोका शानदार अर्धशतक
घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में रिंकू सिंह (Rinku Singh) उत्तर प्रदेश की टीम की तरफ से खेल रहे हैं। पंजाब के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने अपने फॉर्म में होने की बात पर मोहर लगा दी है। पंजाब के खिलाफ खेलते हुए रिंकू ने शानदार 68 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और एक छक्का निकला है। उत्तर प्रदेश की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 556 रनों का स्कोर बोर्ड पर टांग दिया है और मैच में मजबूत पकड़ बना ली है।
SA दौरे पर Rinku Singh निभाएंगे अहम भूमिका
रिंकू सिंह (Rinku Singh) बीते काफी समय से टीम इंडिया के लिए टी20 में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया को 4 मैच खेलने हैं और इसकी शुरूआत 8 नवंबर से होने जा रही है। खबरों की मानें तो इस दौरे पर गौतम गंभीर कोच के रूप में नहीं जा रहे हैं।
उनकी जगह दिग्गज खिलाड़ी रहे वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच के रूप में भेजा जा रहा है। मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए रन बनाने की जिम्मेदारी रिंकू सिंह (Rinku Singh) के हाथों में होगी। अगर उनका बल्ला कमाल करता है तो इस सीरीज में टीम इंडिया की जीत पक्की मानी जाएगी।
Rinku Singh का टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन
रिंकू सिंह (Rinku Singh) बीते कुछ समय में टी20 में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। हर सीरीज के साथ उनके प्रदर्शन में सुधार होता जा रहा है और उनका बल्ला लगातार रनों का अंबार लगाता जा रहा है। बांग्लादेश सीरीज में भी उनके बल्ले से रन निकलते दिखाई दिए थे।
इस सीरीज की दो पारियों में उन्होंने 61 रन बनाए थे और एक पारी में वो नाबाद रहे थे। उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 19 पारियों में 479 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 59.87 का रहा है।
यह भी पढ़िए- KL Rahul नहीं, बल्कि इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर LSG ने चौंकाया, लिस्ट में बिश्नोई और बडोनी का भी नाम शामिल