KL Rahul नहीं, बल्कि इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर LSG ने चौंकाया, लिस्ट में बिश्नोई और बडोनी का भी नाम शामिल

आईपीएल 2025 के सीजन के लिए सभी टीमों के बीच हलचल तेज हो चुकी हैं। 31 अक्टूबर तक हर टीम को रीटेन खिलाड़ियों की लिस्ट BCCI को सौंपनी होगी। केएल राहुल (KL Rahul)...

author-image
CAH Cricket
एडिट
New Update
not kl rahul but LSG is going to retain these 5 player in IPL 2025 ayush badoni and ravi bishnoi include in this list

आईपीएल 2025 के सीजन के लिए सभी टीमों के बीच हलचल तेज हो चुकी हैं। 31 अक्टूबर तक हर टीम को रीटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी। इसी बीच केएल राहुल (KL Rahul) की टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। 

लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने इस बार मन बना लिया है कि वो केएल राहुल (KL Rahul) को रीटेन नहीं करेगी। लेकिन अगर केएल राहुल रीटेन नहीं होंगो तो उनके अलावा LSG किन 5 खिलाड़ियों को रीटेन करने जा रही है। खबरों की मानें तो इस लिस्ट को देखकर हर कोई हैरान हो जाएगा, आइए आपको दिखाते हैं आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स की रीटेंशन लिस्ट…

यह भी पढ़िए- Ranji Trophy 2024 में बल्ले से आग उगल रहा है 3 Idiots फिल्म प्रोड्यूसर का बेटा, लगातार दूसरी बार दोहरा शतक ठोक पीटा डंका

KL Rahul को रीटेन नहीं करेगी LSG 

KL Rahul

साल 2022 से आईपीएल में शामिल हुई लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने अभी तक सारे सीजन केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में ही खेले हैं। लेकिन अभी तक किसी भी आईपीएल के सीजन में टीम प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इसी के चलते आगामी आईपीएल सीजन के लिए टीम मैनेजमेंट ने उनको रीटेन ना करने का फैसला कर लिया है। खबरों की मानें तो लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से 5 खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए गए हैं जिन्हें टीम रीटेन करना चाहती है। लेकिन इस लिस्ट में केएल राहुल (KL Rahul) का नाम शामिल नहीं है। 

इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर LSG

KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) को टीम से बाहर करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पांच खिलाड़ियों को रीटेन करने का मन बना लिया है। ESPN क्रिकइंफो के हवाले से आ रही रिपोर्ट की माने तो इस लिस्ट में सबसे टॉप पर नाम है वेस्ट इंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन का। इसके बाद भारत के तेज गेंदबाज मयंक यादव और रवि बिश्नोई का नाम है।

इनके अलावा आयुष बडोनी और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान को भी टीम रीटेन करने का मन बना रही है। इसी के साथ उम्मीद जताई जा रही है कि पिछले सीजन में टीम के उपकप्तान रहे पूरन को टीम इस बार कप्तान बना सकती है। 

आईपीएल में LSG का प्रदर्शन

KL Rahul

लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने अब तक आईपीएल के 3 सीजन खेले हैं जिसमें से पहले दो सीजन में टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी लेकिन उससे आगे नहीं बड़ पाई थी। पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन सबसे खराब रहा था जब टूीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। इसी के बाद टीम के मालिक और केएल राहुल (KL Rahul) के बीच अनबन की खबरें भी सामने आई थी। ऐसे में टीम इस बार आईपीएल में नए सिरे से शुरूआत करना चाह रही है। ये देखना दिलचस्प होगी की राहुल के बगैर टीम का प्रदर्शन किस तरह का होगा। 

यह भी पढ़िए- वानखेड़े में आखिरी मुकाबला खेलकर संन्यास लेगा Team India का ये बड़ा खिलाड़ी, सुनहरे करियर पर लगेगा ब्रेक

kl rahul ravi bishnoi LSG lucknow Supergiants IPL 2025