आईपीएल 2025 के सीजन के लिए सभी टीमों के बीच हलचल तेज हो चुकी हैं। 31 अक्टूबर तक हर टीम को रीटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी। इसी बीच केएल राहुल (KL Rahul) की टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने इस बार मन बना लिया है कि वो केएल राहुल (KL Rahul) को रीटेन नहीं करेगी। लेकिन अगर केएल राहुल रीटेन नहीं होंगो तो उनके अलावा LSG किन 5 खिलाड़ियों को रीटेन करने जा रही है। खबरों की मानें तो इस लिस्ट को देखकर हर कोई हैरान हो जाएगा, आइए आपको दिखाते हैं आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स की रीटेंशन लिस्ट…
KL Rahul को रीटेन नहीं करेगी LSG
साल 2022 से आईपीएल में शामिल हुई लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने अभी तक सारे सीजन केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में ही खेले हैं। लेकिन अभी तक किसी भी आईपीएल के सीजन में टीम प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इसी के चलते आगामी आईपीएल सीजन के लिए टीम मैनेजमेंट ने उनको रीटेन ना करने का फैसला कर लिया है। खबरों की मानें तो लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से 5 खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए गए हैं जिन्हें टीम रीटेन करना चाहती है। लेकिन इस लिस्ट में केएल राहुल (KL Rahul) का नाम शामिल नहीं है।
इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर LSG
केएल राहुल (KL Rahul) को टीम से बाहर करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पांच खिलाड़ियों को रीटेन करने का मन बना लिया है। ESPN क्रिकइंफो के हवाले से आ रही रिपोर्ट की माने तो इस लिस्ट में सबसे टॉप पर नाम है वेस्ट इंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन का। इसके बाद भारत के तेज गेंदबाज मयंक यादव और रवि बिश्नोई का नाम है।
इनके अलावा आयुष बडोनी और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान को भी टीम रीटेन करने का मन बना रही है। इसी के साथ उम्मीद जताई जा रही है कि पिछले सीजन में टीम के उपकप्तान रहे पूरन को टीम इस बार कप्तान बना सकती है।
LUCKNOW SUPERGIANTS LIKELY RETENTION FOR IPL 2025: (ESPNcricinfo)
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 28, 2024
1. Nicholas Pooran.
2. Mayank Yadav.
3. Ravi Bishnoi.
4. Ayush Badoni.
5. Mohsin Khan. pic.twitter.com/gnORUkSMxG
आईपीएल में LSG का प्रदर्शन
लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने अब तक आईपीएल के 3 सीजन खेले हैं जिसमें से पहले दो सीजन में टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी लेकिन उससे आगे नहीं बड़ पाई थी। पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन सबसे खराब रहा था जब टूीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। इसी के बाद टीम के मालिक और केएल राहुल (KL Rahul) के बीच अनबन की खबरें भी सामने आई थी। ऐसे में टीम इस बार आईपीएल में नए सिरे से शुरूआत करना चाह रही है। ये देखना दिलचस्प होगी की राहुल के बगैर टीम का प्रदर्शन किस तरह का होगा।
यह भी पढ़िए- वानखेड़े में आखिरी मुकाबला खेलकर संन्यास लेगा Team India का ये बड़ा खिलाड़ी, सुनहरे करियर पर लगेगा ब्रेक