टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए जीत हासिल की है और सीरीज भी अपने नाम कर ली है। न्यूजीलैंड के इस दौरे का आखिरी मुकाबला वानखेड़े में खेला जाएगा।
लेकिन इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के ऊपर अब एक और खतरा मंडरा रहा है। पहले दोनों मैचों में हार झेलने के साथ ही टीम इंडिया सीरीज तो गवा चुकी है। लेकिन अगर आखिरी मैच भी भारत हार जाता है तो 92 सालों के बाद बड़ा कलंक भी टीम इंडिया के ऊपर लग सकता है।
यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हो सकती है Mohammed Shami की एंट्री, इस वजह से अभी भी कायम है वापसी की उम्मीद
Team India पर मंडरा रहा वो खतरा
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) सीरीज तो पहले ही हार चुकी है लेकिन अभी भी आखिरी मुकाबला बचा है। जिसमें अगर टीम इंडिया हार जाती है तो टीम के ऊपर एक बड़ा कलंक लग सकता है।
पिछले 92 सालों से टीम इंडिया ने 3 मैच या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप की हार नहीं देखी है। अगर टीम वानखेड़े में होने वाला आखिरी मुकाबला हैर जाती है तो रोहित शर्मा की कप्तानी में यह कलंक भी टीम इंडिया के साथ हमेशा के लिए जुड़ जाएगा।
न्यूजीलैंड के लिए ऐतिहासिक रहा भारत दौरा
सला 2024 में भारत के दौरे पर आई न्यूजीलैंड की टीम में अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है। बैंगलुरू और पुणे में खेले गए मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ ही पहली बार न्यूजीलैंड ने भारत में कोई सीरीज जीती है। इससे पहले केवल बात ड्रॉ तक ही सीमित थी।
वानखेड़े में होने वाले आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ ही न्यूजीलैंड टीम इंडिया (Team India) का क्लीन स्वीप करना चाहेगी और अगर ऐसा करने में वो सफल हो जाते हैं तो एख और कलंक टीम इंडिया के ऊपर लग सकता है।
वानखेड़े में Team India को दिखाना होगा दम
3 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को अपनी इज्जत बचाने के लिए जीत हासिल करनी ही होगी। इस सीरीज में भारत की हार के लिए खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार माना जा रहा है। गेंदबाज विकेट तो ले रहे हैं लेकिन बल्लेबाज 200 रन का स्कोर बनाने के लिए भी पानी पीते नजर आ रहे हैं।
टीम इंडिया के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी औऱ न्यूजीलैंड की स्पिन गेंदबाजी को टैकल करना होगा। खासकर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को खुद आगे बड़कर काम करना होगा।