बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हो सकती है Mohammed Shami की एंट्री, इस वजह से अभी भी कायम है वापसी की उम्मीद

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। बीते एक साल से शमी अपनी इंजरी के चलते टीम इंडिया...

author-image
CAH Cricket
New Update
(Mohammed Shami

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। बीते एक साल से शमी अपनी इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। सेलेक्टर्स की तरफ से भी बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी की टीम घोषित करते हुए भी उनको लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया था।

लेकिन खबरों की मानें तो बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सकती है। हालांकि अभी तक इस बात को लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे शमी को मिल सकती है बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह…

यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया में कमजोर कड़ी साबित होने वाला है Virat Kohli का जिगरी दोस्त, बीती 8 पारियों से बल्ले में लगा जंग

BGT में नजर आएंगे Mohammed Shami

Mohammed Shami

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बीते एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। साल 2023 में हुए विश्व कप के फाइनल मैच में उनको इंजरी हो गई थी जिसके बाद से ही वो टीम इंडिया बाहर चल रहे हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि शमी न्यूजीलैंड सीरीज तक चोट से उभरकर टीम में शामिल हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और इसके बाद होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी जगह नहीं दी गई है। लेकिन अब खबरें सामने आ रही हैं कि अभी भी उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह मिल सकती है।

रणजी से हो सकती है Mohammed Shami की वापसी 

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपनी इंजरी से उभरकर अब अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर ध्यान देते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया ता कि अब वो फिट हो चुके हैं और अपनी पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया में वापसी के लिए उनको अपनी फिटनेस को साबित करना होगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे से शमी को टीम इंडिया में वापसी के लिए रणजी मैच में अपनी फिटनेस दिखानी होगी। अगर वो इस मैच में सेलेक्टर्स को अपनी फिटनेस के लेकर सभी जवाब दे पाते हैं तो उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना जा सकता है। 

Mohammed Shami

Mohammed Shami का टेस्ट करियर

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम इंडिया के लिए एक अहम तेज गेंदबाज के रूप में उभरकर सामने आए हैं। ऐसा उन्होंने कई बार अपने प्रदर्शन के दम पर कर के भी दिखाया है। शमी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उसके बाद से ही उनको इंजरी के चलते बाहर बैठना पड़ा है। शमी ने टीम इंडिया के लिए 64 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 229 विकेट दर्ज हैं। तो ऐसे में अगर शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम से जुड़ते हैं तो काफी मददगार साबित होंगे।

यह भी पढ़िए- सिर्फ इन 3 खिलाड़ियों के सहारे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के सपने देख रहे हैं Rohit Sharma, 1 ने भी दी दगा तो टूट जाएगा सपना

 

team india Mohammed Shami Border Gavaskar Trophy 2024-2025