ऑस्ट्रेलिया में कमजोर कड़ी साबित होने वाला है Virat Kohli का जिगरी दोस्त, बीती 8 पारियों से बल्ले में लगा जंग
Published - 27 Oct 2024, 08:46 AM

Virat Kohli: 12 साल बाद घर पर सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया के सामने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) से पहले कई बड़ी चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। टीम में शामिल बड़े-बड़े नाम भी पुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे हैं। इसमें खासतौर पर अगर बात करें विराट कोहली के जिगरी दोस्त और टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज की जिसकी खराब फॉर्म पर ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कई सवाल खड़े हो चुके हैं।
तो चलिए एक बार इस आर्टिकल में विराट कोहली (Virat Kohli) के इस जोड़ीदार के हालियां आंकड़े देखते हैं और जानते हैं कि क्यों इस बल्लेबाज की खराब फॉर्म टीम इंडिया की चिंता बढ़ा रही है। दरअसल, 22 नवंबर से टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरु हो रहा है। जहां भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के जोड़ीदार और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फॉर्म में लौटना जरूरी हो गया है। क्योंकि पिछली कुछ पारियों में भारतीय कप्तान लगातार फ्लॉप साबित होते नजर आए हैं...
यह भी पढ़िए- MS Dhoni की CSK गैंग ने तोड़ा गौतम गंभीर का घमंड, पुणे टेस्ट में इन 3 खिलाड़ियों ने लहराया परचम
न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में फ्लॉप
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक खेले गए 2 मैचों की चार पारियों में रोहित ने सिर्फ 62 रन ही बनाए हैं। जिसमें से एक हाफ सेंचुरी रही है जो कि बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में आई थी और इसके अलावा बाकी तीन पारियों में रोहित डबल डिजिट का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं।
पिछली 8 पारियों में रोहित का लगातार फ्लॉप शॉ
बात करें रोहित की पिछली 8 पारियों की तो उसमें भी सिर्फ एक बार हाफ सेंचुरी आई है जबकि सिर्फ दो बार ही रोहित डबल डिजिट का स्कोर बना पाए हैं, जिसमें 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8 की ये पारियां रोहित ने खेली हैं। टीम इंडिया के लिए ये चिंता की बात इसलिए भी है क्योंकि विराट (Virat Kohli) और कप्तान रोहित (Rohit Sharma) दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर टीम इंडिया के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहने वाले हैं। ऐसे में इस बड़े दौरे से पहले कप्तान रोहित का आउट ऑफ फॉर्म होना भारतीय टीम के लिए चिंता जरूर बढ़ाता है।
WTC फाइनल भी है दांव पर
न्यूजीलैंड से सीरीज हार के बाद टीम इंडिया का डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में पहुंचना भी मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि भारत को अभी 6 टेस्ट और खेलने हैं जिसमें से फाइनल में पहुंचने के लिए 3 जीतने जरूरी हैं ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए जीतनी और भी जरूरी हो गई है।
इसलिए इस बड़े दौरे से पहले टीम इंडिया में शामिल बड़े नाम जैसे कि विराट (Virat Kohli), रोहित (Rohit Sharma), बुमराह (Jasprit Bumrah) सभी का उस दौरे पर परफॉर्म करना जरूरी हो गया है।
यह भी पढ़िए- पुणे टेस्ट की हार के बाद रोहित शर्मा की आंखों से हटेगी पट्टी! ऑस्ट्रेलिया में होगी इस दिग्गज की वाइल्ड कार्ड एंट्री
Tagged:
border gavaskar trohpy 2024-25 ind vs aus Virat Kohli Rohit Sharma