MS Dhoni की CSK गैंग ने तोड़ा गौतम गंभीर का घमंड, पुणे टेस्ट में इन 3 खिलाड़ियों ने लहराया परचम
Published - 27 Oct 2024, 06:44 AM

Table of Contents
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी है। भारत ने 12 साल के बाद घर में कोई सीरीज हारी है और न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में कोई सीरीज जीती है। लेकिन न्यूजीलैंड की इस जीत में धोनी (MS Dhoni) की सीएसके के तीन खिलाड़ियों ने सबसे अहम योगदान दिया है।
आईपीएल में धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के तीन खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। इन तीनों खिलाड़ियों के दम पर न्यूजीलैंड ने इतिहास रचते हुए भारत में पहली बार सीरीज पर कब्जा किया है।
यह भी पढ़िए- पुणे टेस्ट हारते ही Gautam Gambhir ने बरती हिटलर जैसी सख्ती, सुनाया ये फरमान, रोहित-विराट होंगे परेशान
Dhoni की CSK गैंग ने तोड़ा गौतम गंभीर का घमंड
आपको बता दें न्यूजीलैंड की टीम में शामिल तीन खिलाड़ी कॉन्वे, रचिन रविंद्र और मिचेल सेंटनर आईपीएल में धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खलते हैं। इन तीनों खिलाड़ियों के दम पर ही पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है। कॉन्वे ने इस सीरीज में अभी तक बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। टीम के लिए ओपनिंग करने वाले कॉन्वे ने न्यूजीलैंड को हर वक्त अच्छी शुरूआत दिलाई है। पुणे टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने 76 रनों की बाहतरीन पारी खेली थी।
रचिन रविंद्र की धमाकेदार बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड की तरफ से खेलने वाले दाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने इस सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। आईपीएल में रचिन धोनी (MS Dhoni) की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं और इस सीरीज में उन्हें भारतियों पिचों पर खेलने का फायदा मिलता भी दिखाई दे रहा है। पुणे टेस्ट की पहली पारी में रचिन ने 65 रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले बैंगलुरू टेस्ट में भी उन्होंने शतक जड़ा था।
सेंटनर की फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज
पुणे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मिचेल सेंटनर की फिरकी में फंसते हुए दिखाई दिए। सेंटनर ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पुणे मैच में 13 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में उन्होंने 7 विकेट झटके और दूसरी पारी में भी उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए। आईपीएल में धोनी (MS Dhoni) की टीम की तरफ से खेलने वाले सेंटनर के आगे कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिकता हुआ नहीं दिखाई दिया। सेंटनर ने फिरकी का जाल कुछ इस कदर बिछाया कि भारत के बड़े से बड़े बल्लेबाज उसमें फंसते ही चले गए।
यह भी पढ़िए- पुणे टेस्ट की हार के बाद रोहित शर्मा की आंखों से हटेगी पट्टी! ऑस्ट्रेलिया में होगी इस दिग्गज की वाइल्ड कार्ड एंट्री
Tagged:
MS Dhoni Gautam Gambhir IND vs NZ