न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया को इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी जाना है। लेकिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार सामने खड़ी दिख रही है।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मुश्किल हालात बन रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया को बल्लेबाजी में मजबूती की जरूरत नजर आ रही है। जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल करने वाले हैं जो कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी की दीवार बनने का काम करेगा।
Rohit Sharma करेंगे इस खिलाड़ी को शामिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है खासकर से भारतीय बल्लेबाज इस सीरीज में रन बनाने में नाकाम नजर आए हैं। इस सीरीज के बाद होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी यह टीम जा रही है तो ऐसे में अगर टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन इसी तरह का जारी रहता है तो इस बार जीत का सपना पूरा नहीं हो पाएगा। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चेतेश्वर पुजारा की एंट्री करवाने का मन बना लिया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चेतेश्वर पुजारा की एंट्री
ऑस्ट्रेलिया दोरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है लेकिन पिछली बार इस दौरे पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी की दीवार रहे चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं मिल पाई है। लेकिन ताजा सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी की हालत देखते हुए लग रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम मैनेजमेंट जल्द ही उनको भी इस दौरे के लिए याद करने वाले हैं। बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में रन बनाने के मामले में चेतेश्वर पुजारा का नाम टॉप बल्लेबाजों में आता है।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी बनी रोहित शर्मा की परेशानी
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से लेकर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है जिसकी सबसे बड़ी वजह है बल्लेबाजी। बैंगलुरू और पुणे टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली का बल्ला भी जंग पकड़ता दिखाई दे रहा है। ऐसे में अगर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले इस समस्या को हल नहीं किया तो बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है।
यह भी पढ़िए- पुणे टेस्ट हारते ही Gautam Gambhir ने बरती हिटलर जैसी सख्ती, सुनाया ये फरमान, रोहित-विराट होंगे परेशान