Border Gavaskar Trophy में नहीं हुआ सिलेक्शन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCC) ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया के दल का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान और जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान के रूप में जुना गया है. केएल राहुल को खराब फॉर्म के बावूजद बैक किया गया है.
वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को स्क्वाड में जगह मिली है. लेकिन, प्रियांक पांचाल को नजर अंदाज किया है. पांचाल भी इस दौरे के लिए बड़े दावेदारों में से एक थे. लेकिन, चनकर्ताओं मे उन्हें नजरअंदाज किया.
प्रियांक पांचाल ने रणजी ट्रॉफी में ठोका शतक
BCCI ने Border Gavaskar Trophy के लिए इन प्लेयर्स को दी जगह
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.
रिजर्व प्लेयर्स की सूची : मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद