टीम इंडिया (Team India) को अपने घर का शेर माना जाता है. पिछले 12 सालों से भारतीय टीम ने अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी थी. लेकिन, न्यूजीलैंड की टीम के इस किले में कील ठोकने का काम किया. न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में भारत को 113 रनों से हरा दिया. इसी के साथ कीवी टीम ने 2-0 से सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया.
भारत की इस हार के लिए सबसे बड़े जिम्मेदार बल्लेबाज जिम्मेदार है. इस बात को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में कप्तान रोहित शर्मा ने भी स्वीकार किया. वहीं सीरीज में हार के लिए इन 2 सीनियर्स भी विलेन रहे. इन खिलाड़ियों का इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव भारत के किसी काम नहीं आया. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में....
खराब ल्लेबाजी के चलते Team India ने गंवाई टेस्ट सीरीज
न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय कंडीशन को टीम इंडिया (Team India) से बेहर रीढ किया. उन्होंने विकेट के अनुरुप प्लेइंग-11 का सिलेक्शन किया. उन्होंने फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर विश्वास दिखाया. जिसका फायदा कप्तान टॉम लेथम को यह हुआ कि उन्हें भारत जैसी मजूबत टीम के खिलाफ जीत मिल सकी. वहीं दूसरी ओर भारत को अपनी खराब बल्लेबाजी के चलते कीवी टीम के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी नहीं ली. भारत की तरफ को दोनों टेस्ट में कोई शतक नहीं आया. जिससे साफ होता कि भारत की बल्लेबाजी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ सफर कर रही थी. सीनियर खिलाड़ियों का बल्ला भी शांत रहा. यह भी भारत की हार का सबसे बड़ा कारण हैं.
इन 2 सीनियर बल्लेबाजों का अनुभव भी नहीं आया काम
भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा बुरी तरह से ट्रोल हुए. इसके पीछे दोनों खिलाड़ियों की खराब बल्लेबाजी है. पहले कप्तान रोहित शर्मा की बैटिंग पर प्रकाश डालते हैं. उन्होंने 2 मैंचों की 4 पारियों में 2, 52 और 0, 8 ही बना सके. जबकि विराट कोहली ने 0, 70 और 1, 17 रन की पारी खेली.
टीम इंडिया (Team India) की हार तो उसी समय सुनिश्चित हो गई. जब इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से रन नहीं निकले. क्योंकि, विराट-रोहित टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में एक है. जब इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से रन निकलते हैं तो भारत जीत के लिए दावेदार पेश कर देती है. दूसरी पारी में जीत के लिए भारत को 357 रन चाहिए थे, जिन्हें आसानी से हासिल किया जा सकता है. लेकिन, आउट होने की ऐसी भगदड़ मची की भारत को सीरीज गंवानी पड़ गई.