टीम इंडिया की न्यूजीलैंड सीरीज में हालात देखने के बाद अब हर फैन के मन में ये सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या वाकई में टीम इंडिया इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत हासिल कर पाएगी।
न्यूजीलैंड सीरीज में एक दो खिलाड़ियों का प्रदर्शन छोड़ दे तो पूरी टीम कुछ खास नहीं कर पाई है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक हर चीज में टीम इंडिया के खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। केवल तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके भरोसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने का सपना सजाए हुए हैं।
यह भी पढ़िए- Virat Kohli की खराब फॉर्म के बीच अजिंक्य रहाणे का बड़ा बयान, कही ऐसी बात, सुनकर लगेगा करोड़ों फैंस को झटका
BGT में तीन खिलाड़ियों के भरोसे Rohit Sharma
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टेस्ट सीरीज गवा दी है। 12 साल के बाद भारतीय टीम ने अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज हारी है। इस हार के लिए टीम के सभी खिलाड़ियों को जिम्मेदार माना जा सकता है। क्योंकि केवल कुछ खिलाड़ियों को छोड़ दें तो बाकि कुछ खास प्रदर्शन,नहीं कर पाए हैं। टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया केवल तीन खिलाड़ियों के भरोसे सीरीज जीतने की आस लगाए हुए है।
वाशिंगटन सुंदर
ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर बीते कई सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। लेकिन न्यूजीलैंड सीरीज के बीच में उनको टीम के साथ जोड़ा गया और पुणे टेस्ट में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने सेलेक्शन को सही साबित कर के दिखाया। टीम इंडिया में उनके अलावा कोई और गेंदबाज प्रदर्शन नहीं कर पाया। इस मैच में सुंदर ने रोहित सर्मा के फैसले को सही साबित करते हुए 11 विकेट अपने नाम किए। आपको बता दें सुंदर ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ही डेब्यू किया था। अब एक बार फिर से उनके ऊपर इस सीरीज के लिए निगाहें टिकी हुई हैं।
ऋषभ पंत
टीम इंडिया जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए पिछले ऑस्ट3ेलिया के दौरे पर गई थी तो उस समय ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। गाबा में खेली उनकी 89 नाबाद रनों की पारी को कौन ही भुला पाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में उन्होंने दूसरा परी में 99 रनों की शानदार पारी खेली थी लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए थे। लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए उनकी भूमिका सबसे अहम हो जाती है।
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और टेस्ट टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह पर हर किसी की निगाहें बनी हुई हैं। रोहित शर्म (Rohit Sharma) के लिए बुमराह ट्रंप कार्ड की भूमिका निभाते नजर आते हैं। आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी रोहित शर्मा के पास उनके रूप में एक शानदार गेंदबाज है। लेकिन टीम इंडिया में बुमराह के अलावा कोई भी अनुभवी गेंदबाज नजर नहीं आ रहा है। मौहम्मद सिराज टीम में शामिल हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी में इस साल वो धार नहीं दिखाई दे रही है जो उनके करियर की शुरूआत में थी।
यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया में कमजोर कड़ी साबित होने वाला है Virat Kohli का जिगरी दोस्त, बीती 8 पारियों से बल्ले में लगा जंग