टीम इंडिया (Team India) इस समय मुश्किल हालात से गुजर रही है। टी20 विश्व कप 2024 में जीत हासिल करने के बाद से ही टीम इंडिया के प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है। पहले श्रीलंका में सीरीज गवाई और अब न्यूजीलैंड सीरीज से हाथ दो बैठे।
इस खराब दौर में एक बल्लेबाज ऐसा जिसका सबसे ज्यादा योगदान नजर आ रहा है। इस खिलाड़ी को टीम हर फॉर्मेट में खिला रही है लेकिन अब इस खिलाड़ी की फॉर्म भारत केलिए चिमता का विषय बनती जा रही है। ऐसा हम अपने आप नहीं कह रहे हैं, इस बात की गवाही दे रहे हैं बीते 10 मुकाबलों में इस खिलाड़ी के आंकड़े…
शुभमन गिल की फॉर्म बनी Team India की मुसीबत
टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में जो न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गवाई है उसमें सबसे अहम योगदान बल्लेबाजों का माना जा रहा है। टीम के लगभग सभी बल्लेबाज फॉर्म के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं, इसी में से एक शुभमन गिल भी हैं। शुभमन गिल का हालिया प्रदर्शन टीम इंडिया (Team India) में उनकी जगह को लेकर सवाल खड़ा कर रहा है। श्रीलंका दौरे पर भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। इसके बाद बांग्लादेश सीरीज की 4 पारियों में उन्होंने एक शतक लगाया और इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
शुभमन गिल के बल्ले में लगी जंग
शुभमन गिल ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपने करियर की शुरूआत बेहद ही शानदार तीरके से की थी। लेकिन अब उनके प्रदर्शन का स्तर लगातार गिरता हुआ नजर आ रहा है। श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वन-डे सीरीज में उनके बल्ले से केवल 57 रन निकले थे। इसके बाद वो दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए लेकिन उसमें भी उनके बल्ले से 25 और 21 रन ही निकले थे। टीम इंडिया (Team India) के लिए प्रिंस के नाम से मशहूर हुए गिल अपने नाम के साथ न्याय करते हुए नहीं दिख पा रहे हैं। टीम इंडिया के लिए उनका फॉर्म में आना बेहद ही जरूरी माना जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करनी होगी गिल को वापसी
इस सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। ऑस्ट्रेलिया में शुभमन गिल का फॉर्म टीम इंडिया के लिए बहुत जरूरी हो जाता है। लेकिन अगर वो इस सीरीज में भी फ्लॉप रहते हैं तो उनको भी टीम इंडिया से ड्रॉप किया जा सकता है। पिछले साल हुई बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। टेस्ट क्रिकेट की 52 पारियों में उन्होंने 36.36 की औसत से 1709 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़िए- वानखेड़े में Team India पर लगने वाला है बड़ा कलंक, 92 सालों के बाद पहली बार इज्जत होगी मिट्टी में खाक