MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है. उससे पहले फैंस की निगाहें रिटेंशन लिस्ट पर टिकी हुई है. आईपीएल की सभी टीमें 31 अक्टूबर को अपनी रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंप देंगी. लेकिन, उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पर टिकी हुई हैं.
क्योंकि रिटेंशन नियमों में कुछ बदलाव किए दए हैं. जिसमें से एक नियम यह कि जो खिलाड़ी 5 साल पहले रिटायर हो चुके हैं या फिर पिछले 5 सालों से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला तो उस खिलाड़ी को अनकैप्ड माना जाएगा. यह नियम धोनी को भी प्रभावित करता है. इसके नियम के तहत 10 सालों से गुमनामी में जी रहे भारतीय खिलाड़ी को भी लाभ मिल सकता है.
बतौर अनकैप्ड रिटेन हो सकते हैं MS Dhoni
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के कप्तान IPL 2025 में खेलेंगे या नहीं इस फैसला 31 अक्टूबर की शाम को क्लीयर हो जाएगा. लेकिन,बीसीसीआई के एक नियम के तहत धोनी को बड़ा फायदा मिलने वाला है. अगर धोनी 18वें सीजन में खेलने को उतरते हैं तो फ्रेंचाइजी उन्हें बतौर अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर स्क्वाड में रिटेन कर सकती है. वह CSK के लिए 4 करोड़ में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि पिछले सीजन चेन्नई ने उन्हें 12 करोड़ रूपये देकर रिटेन किया था.
इस भारतीय खिलाड़ी को भी होगा नए नियम का लाभ
आईपीएल में पहले इंटरनेशनल मैच नहीं खेलने वाले खिलाड़ी को अनकैप्ड माना जाता था. लेकिन, IPL 2025 में रिटेंशन नियमों में भारी बदलाव हुआ है जिस खिलाड़ी भारत के लिए 5 साल के कोई मैच नहीं खेला है या फिर 5 साल में संन्यास की घोषणा कर दी तो उस प्लेयर को नए नियम के मुताबिक अनकैप्ड माना जाएगा.
ऐसे में इस नियन का महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को ही नहीं भारतीय खिलाड़ी संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को भी मौका मिल सकता है. साल 2015 में भारत के लिए आखिरी और अपने करियर दूसरा टी20 मैच खेला था. जब से तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है.
संदीप शर्मा को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में कर सकती है रिटेन RR
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुरुआत में भारतीय खिलाड़ी संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) अनसोल्ड रहे. लेकिन उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा की चोट के बाद राजस्थान रॉयल्स रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया. संदीप ने 12 मैच खेले और 10 विकेट अपने नाम किए. वही साल 2024 में 11 मैच खेले और 13 विकेट लिए. कुल मिलाकर संदीप ने ठीक ठाक गेंदबाजी की. ऐसे में राजस्थान को किसी खिलाड़ी को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में चुनना हो तो संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) एक एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं. वह डेथ ओवर्स में किफायती गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.