टीम इंडिया (Team India) एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया दैरे के लिए तायार हो चुकी है। पिछली दो बार से लगातार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में हराने का कारनामा किया है। लेकिन इस बार टीम इंडिया का प्रदर्शन सवालों के घेरे में बना हुआ है।
अपने घर में न्यूजीलैंड से हारने के बाद अब अगर इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) हार का सामना करती है तो कई खिलाड़ियों का करियर खत्म हो सकता है। ऐसे में तीन खिलाड़ी ऐसे होंगे जो इस ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अपना करियर बचाने के लिए हर कोशिश करते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़िए- कभी Team India की हुआ करता था जान, अब सिर्फ IPL खेलने को मजबूर है ये सुपरस्टार, नाम दर्ज हैं बड़े-बड़े रिकॉर्ड
Team India के 3 खिलाड़ी बचाएंगे अपना करियर
22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) पर इस बार काफी दवाब होना तय है। लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में हराना आसान नहीं होने वाला है। ऐसे में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा। तो वहीं कई इस सीरीज में प्रदर्शन कर अपना करियर भी बचा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में….
वाशिंगटन सुंदर
ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को हाल ही में 3 साल के बाद न्यूजीलैंड सीरीज से टीम इंडिया (Team India) में वापसी की थी। वापसी करते हुए उन्होंने पुणे टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 11 विकेट अपने नाम किए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी उनको टीम इंडिया में शामिल किया जा चुका है। ऐसे में अगर उनको टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करनी है तो इससे अच्छा मौका उनके लिए नहीं हो सकता है। अश्विन भी जल्द ही रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं तो ऐसे में अगर सुंदर का प्रदर्शन इस दौरे पर अच्छा रहता है तो टीम इंडिया में उनको आगे भी मौका मिलना तय ही है।
केएल राहुल
टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज केएल राहुल के पास भी इस सीरीज में प्रदर्शन कर अपने आलोचकों को जवाब देने का अच्छा मौका होगा। लेकिन अगर वो इस सीरीज में भी फ्लॉप रहे तो टीम इंडिया से बाहर होने से कोई नहीं बचा पाएगा। टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल 53 मैचों की 91 पारियों में 33.87 की औसत के साथ 2981 रन बनाए हैं। इस सीरीज में अगर राहुल का प्रदर्शन अच्छा हुआ तो उनकी जगह टीम (Team India) में पक्की हो सकती है जो कि फिलहाल नहीं है।
प्रसिद्ध कृष्णा
टीम इंडिया (Team India) के लिए इस साल की शुरूआत में साउथ अफ्रीका में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के लिए भी ये सीरीज किसी मौके से कम नहीं होगी। अगर उनको टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करनी है तो इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर के दिखाना होगा। प्रसिद्ध कृष्णा के लिए इंजरी भी एक चिंता का विषय बना रहता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनको टीम में शामिल किया गया और उनके ऊपर टीम मैनेजमेंट को काफी उम्मीदें हैं। अब तक खेल दो टेस्ट मैचों में प्रसिद्ध कृष्णा के नाम 2 विकेट ही हैं।
यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया दौरा इन 3 खिलाड़ियों के करियर का होगा आखिरी टूर, फिर मजबूरन Team India से करना पड़ेगा संन्यास का ऐलान