कभी Team India की हुआ करता था जान, अब सिर्फ IPL खेलने को मजबूर है ये सुपरस्टार, नाम दर्ज हैं बड़े-बड़े रिकॉर्ड

Published - 30 Oct 2024, 10:51 AM

Team India

टीम इंडिया (Team India) में अब कई नए खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है और हर फॉर्मेट के लिए अब नई टीम तैयार की जा रही है। ऐसे बहुत कम खिलाड़ी ही रह गए हैं जो कि तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए लगातार खेल रहे हैं। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा था जो अगर टीम से बाहर ना किया गया होता तो आज वो टीम इंडिया के लिए सुपरस्टार बन चुका होता।

साल 2022 नवंबर में टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी मैच खेलने वाले खिलाड़ी को दोबार कभी टीम में शामिल नहीं किया गया। कप्तान से लेकर कोच बदलते रहे लेकिन इस खिलाड़ी के ऊपर किसी ने भी ध्यान देना सही नहीं समझा, जिसका नतीजा है कि आज ये खिलाड़ी क्रिकेट खेलने के लिए सिर्फ आईपीएल का मोहताज बनकर रह गया है। आइए आपको बताते हैं टीम इंडिया के एस शानदार खिलाड़ी के बारे में…

यह भी पढ़िए- RCB में रिटेंशन के लिए इस खिलाड़ी ने झोंकी पूरी ताकत, रणजी में 159 रन की तूफानी पारी खेल पक्की की जगह

Team India से बाहर हुए भुवनेश्वर कुमार

Team India

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने जब टीम इंडिया (Team India) के लिए अपने करियर की शुरूआत की थी तो वो सबसे घातक गेंदबाज थे। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के नाम तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू विकेट बोल्ड कर के लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।

इसके अलावा भी उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बेहतरी रिकॉर्ड दर्ज है। साल 2022 में न्यूजीलैंड दौरे के बाद उनको टीम इंडिया में दोबारा कभी जगह नहीं दी गई और अब वो सिर्फ आईपीएल खेल रहे हैं।

भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड

Team India

भुवनेश्वर कुमार भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। टीम इंडिया (Team India) के लिए उन्होंने 87 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 90 विकेट दर्ज हैं। उनसे ऊपर सिर्फ एक गेंदबाज का नाम है, युजवेंद्र चहल। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में 10 ओवर मेडन फेंकने वाले वो पहले गेंदबाज बने थे।

उनको टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर जाना जाता है और डेथ ओवरों में शानदार यॉर्कर और धीमी गेंदों के लिए जाने जाते हैं। जसप्रीत बुमराह और उनकी जोड़ी टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी की है। अगर समय रहते उनकी टीम इंडिया में उनकी वापीस हो जाती तो वो आज भी टीम इंडिया (Team India) के एक मुख्य गेंदबाज के तौर पर खेल रहे होते।

आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन

Team India

आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार केवल दो टीमों ते लिए ही खेले हैं। उन्होंने पुणे की टीम के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरूआत की थी लेकिन इसके बाद साल 2014 में उन्हें सनराईजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने का मौका मिला और पिछले सीजन में भी वो उसी टीम के लिए ही खेले थे।

आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड शानदार रहा है और वो एक कारगर गेंदबाज के रूप में उभरकर सामने आए हैं। आईपीएल के 176 मैचों में उनके नाम 181 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उनका औशत भी 7.56 का ही रहा है जो कि बेहद शानदार है।

यह भी पढ़िए- IPL 2025 ऑक्शन में उतरे Harshit Rana, तो पैसों से लाद देंगी ये 4 फ्रेंचाजियां, किसी भी हाल में बनाना चाहती हैं अपना

Tagged:

team india IPL 2025 bhuvneshwar kumar ipl
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.