IPL 2025 ऑक्शन में उतरे Harshit Rana, तो पैसों से लाद देंगी ये 4 फ्रेंचाजियां, किसी भी हाल में बनाना चाहती हैं अपना

Published - 30 Oct 2024, 09:58 AM

Harshit Rana

आईपीएल 2025 को लेकर जैसे जैसे रीटेंशन की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है, लोगों के बीच रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पिछले सीजन में ट्रॉफी विजेता टीम के खिलाड़ी हर्षित राणा (Harshit Rana) को इस बार सभी फ्रेंचाईजी अपनी टीम में शामिल करना चाह रही हैं।

हर्षित राणा (Harshit Rana) ने पिछले आईपीएल के सीजन में केकेआर की तरफ से खेलते हुए बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके चलते उन्हें हाल ही में टीम इंडिया में भी शामिल किया जा चुका है। तो चलिए आपको बताते हैं कि अगर इस बार मेगा ऑक्शन में हर्षित राणा उतरेंगे तो कौन सी 4 टीमें उनको हर हाल में खरीदना चाहेंगी…

यह भी पढ़िए- टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर ने Virat Kohli और पुजारा को लेकर कही बड़ी बातें, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सामने आई चिंता

Harshit Rana के पीछे पड़ी 4 टीमें!

Harshit Rana

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा अगर इस बार आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उतरते हैं तो कई टीमें उनके पीछे भागती हुई नजर आ सकती हैं। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, आरसीबी और गुजरात टाइटंस की टीमें हर्षित राणा को हर हाल में अपनी टीम से जोड़ना चेहेंगी। पिछले सीजन में हर्षित राणा केकेआर की तरफ से खेल रहे थे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था और केकेआर को टाइटल जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन केकेआर की टीम भी उन्हें रीटेन करने का मन बना रही है।

KKR करेगी Harshit Rana को रीटेन!

Harshit Rana

आईपीएल 2025 में टीमों के लिए रीटेंशन लिस्ट सामने लाने के लिए 31 अक्टूबर की तारीख आखिरी है। ऐसे में हर्षित राणा (Harshit Rana) को केकेआर की टीम जरूर रीटेन करना चाहेगी। जिस तरह से उन्होंने पिछले सीजन में टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था उसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि केकेआर उन्हें रीटेन कर लेगी। बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए हर्षित राणा ने 13 मैचों की 11 पारियों में 19 विकेट अपने नाम किए थे।

टीम इंडिया में मिली Harshit Rana को जगह

Harshit Rana

आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के दम पर इस साल हर्षित राणा (Harshit Rana) ने टीम इंडिया में भी जगह बनाई है। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद उनको बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। इसके बाद आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी उनको टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया में अगर उनको खेलने का मौका मिलता है तो वहां की उछाल भरी पिचों पर उनकी गेंदबाजी घातक साबित हो सकती है। घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन शानदार चल रहा है और असम के खिलाफ खेले पिछले मैच में उन्होंने 5 विकेट झटके थे।

यह भी पढ़िए- RCB में रिटेंशन के लिए इस खिलाड़ी ने झोंकी पूरी ताकत, रणजी में 159 रन की तूफानी पारी खेल पक्की की जगह

Tagged:

harshit rana IPL 2025 Mega auction Kolkata Knight Riders
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.