टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर ने Virat Kohli और पुजारा को लेकर कही बड़ी बातें, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सामने आई चिंता

भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। अभी तक इस सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी सबसे बड़ी परेशानी बनकर सामने आई है। विराट कोहली (Virat Kohli)...

author-image
CAH Cricket
एडिट
New Update
Virat Kohli

भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। अभी तक इस सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी सबसे बड़ी परेशानी बनकर सामने आई है। विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी अपने खराब दौर से गुजर रहे हैं।

इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। अगर टीम इंडिया एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतनी है तो विराट कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म में वापस आना बहुत जरूरी हो जाता है। टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर ने भी विराट कोहली की फॉर्म और पुजारा के टीम में ना होने को लेकर चिंता जाहिर की है। आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने क्या कहा…

यह भी पढ़िए- टीम इंडिया में नहीं मिल रहे मौके पर Ishan Kishan ने फिर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं भारतीय टीम में....

Virat Kohli का फॉर्म बना चिंता का कारण

Virat Kohli

टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म को लेकर चिंता में हैं। इसके साथ ही उनके मुताबिक पुजारा का टीम में ना होना भी परेशानियां खड़ा कर सकता है। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरों को याद करते हुए एमएसके प्रसाद ने कहा,

''पुजारा एक तरफ से मजबूती से खेल रहे थे और दूसरी तरफ से विराट आक्रामकता दिखा रहे थे। विराट के बल्लेबाजी से बाकी खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलती थी। इसलिए सबसे प्रमुख बल्लेबाज की फॉर्म निश्चित रूप से चिंता का विषय है, खासकर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप और उसके पॉइंट्स टेबल को देखते हुए।'' 

पिछली 10 पारियों में Virat Kohli का प्रदर्शन

Virat Kohli

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं और इसके चलते टीम इंडिया के साथ साथ फैंस भी परेशान हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में भी उनके बल्ले से अभी तक केवल एक ही अर्धशतक निकला है, बाकि तीन पारियों में उनका बल्ला खामोश रहा है।

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) की पिछली 10 पारियों की बात करें तो विराट कोहली के बल्ले से केवल 245 रन निकले हैं और इस दौरान उनका औसत 27.22 का रहा है। आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के लिए विराट का फॉर्म सबसे अहम साबित हो सकता है। 

पुजारा का टीम में ना होना भी खलेगा

Virat Kohli

इसके साथ ही आपको बता दें इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जो टीम जा रही है उसमें चेतेश्वर पुजारा को शामिल नहीं किया गया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में पुजारा का प्रदर्शन हमेशा ही शानदार रहा है। एमएसके प्रसाद ने पुजारा और कोहली के बारे में बात करते हुए कहा, “अगर आप 2018 की सीरीज में उनके प्रदर्शन को देखें, तो एक तरफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने आक्रामक बल्लेबाजी की और दूसरी तरफ चेतेश्वर पुजारा ने किला संभाले रखा। आक्रामकता के साथ सावधानी, हम उस जोड़ी को याद कर रहे हैं।”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 25 मैचों में 2074 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 49.38 का रहा है। इसके साथ ही उनके नाम 5 शतक और 11 अर्धशतक भी दर्ज हैं। 

यह भी पढ़िए- Rohit Sharma ने क्लीन स्वीप से बचने के लिए चली ऐसी चाल, वानखेड़े टेस्ट में होने वाला है बड़ा बवाल!

 

Virat Kohli cheteshwar pujara msk prasad