Rohit Sharma ने क्लीन स्वीप से बचने के लिए चली ऐसी चाल, वानखेड़े टेस्ट में होने वाला है बड़ा बवाल!

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच वानखेड़े में खेल जाएगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया पहले दोनों ही मुकाबले हार कर सीरीज गवा चुकी है। लेकिन...

author-image
CAH Cricket
एडिट
New Update
Rohit Sharma

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच वानखेड़े में खेल जाएगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया पहले दोनों ही मुकाबले हार कर सीरीज गवा चुकी है। लेकिन अब लाज बचाने के लिए टीम को आखिरी टेस्ट में जीत के लिए हर भरसक प्रयास कर रही है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच को हर कीमत पर जीतना चाहते हैं जिसके चलते वानखेड़े में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए उन्होंने और कोच गौतम गंभीर ने बोर्ड के सामने बड़ी मांग रख दी है। आको भी इस बात को सुनकर हैरान होगी कि अब टीम इंडिया को अपने घर में मैच जीतने के लिए भी इतने जतन करने पड़ रहे हैं। 

यह भी पढ़िए- रोहित शर्मा चाहते तो आज Team India का 'सुपरस्टार' होता ये खिलाड़ी, लेकिन राजनीति कर खत्म कर दिया करियर

वानखेड़े टेस्ट के लिए Rohit Sharma ने रखी मांग

Rohit Sharma

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दोनों ही मुकाबलों में बुरी तरह से हार झेल चुके टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर वानखेड़े में होने वाले तीसरे मुकाबले में किसी भी हाल में जीत हासिल करना चाहते हैं। इसके लिए दोनों ने बोर्ड के सामने बड़ी मांग रख दी है। खबरों की मानें तो टीम इंडिया मैनेजमेंट ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन से तीसरे मैच के लिए रैंक टर्नक पिच बनाने की मांग की है। इस तरह की मांग होते देखने पर समझा जा सकता है कि टीम इंडिया के कप्तान और कोच दोनों ही बहुत दवाब में हैं और हर हाल में तीसरे मैच में जीत हासिल करना चाहते हैं। 

बल्लेबाजी का क्या करेंगे कप्तान Rohit Sharma?

Rohit Sharma

टीम मैनेजमेंट भले ही पिच पर कितना भी ध्यान दे लेकिन अगर बल्लेबाजी पर अगर ध्यान नहीं दिया गया तो तीसरे मैच में भी भारत को हार का सामना ही करना पड़ेगा। बैंगलुरू और पुणे में खेले गए मुकाबलों में टीम इंडिया की बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था। पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे। इस मैच में सैंटनर ने 13 विकेट अपने नाम किए थे। बैंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में 46 पर ऑलआउट और इसके बाद पुणे टेस्ट की पहली पारी में भी 156 रनों पर पूरी टीम सिमट गई थी। अगर वानखेड़े में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन इसी तरह का रहता है तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। 

12 सालों के बाद घर में गवाई सीरीज

Rohit Sharma

न्यूीजलैंड ने इस सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ ही टेस्ट इतिहास में पहली बार भारत की धरती पर सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले कभी भी न्यूीजलैंड ने भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती थी। इसके साथ ही भारतीय टीम का भी रिकॉर्ड था कि पिछले 12 सालों में अपने घर में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी थी जो कि इस हार के साथ खत्म हुआ। वानखेड़े में होने वाले टेस्ट में अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इज्जत बचाने उतरेगी। 

यह भी पढ़िए- टीम इंडिया में नहीं मिल रहे मौके पर Ishan Kishan ने फिर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं भारतीय टीम में....

 

Gautam Gambhir Rohit Sharma IND vs NZ