टीम इंडिया में नहीं मिल रहे मौके पर Ishan Kishan ने फिर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं भारतीय टीम में....

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) बीते काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया...

author-image
CAH Cricket
New Update
Ishan Kishan

भारतीय टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया का एक दल 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर चला जाएगा तो वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम की रवानगी होगी। 

इन दोनों ही सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का नाम शामिल नहीं है। बीते काफी लंबे समय से मैनेजमेंट ने उन्हें टीम से बाहर ही रखा है। टीम इंडिया में लगातार मौके ना मिल पाने के चलते उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा…

यह भी पढ़िए- Rohit Sharma-विराट की मनमानी ने इस खूंखार गेंदबाज से छीन लिया हक, अब सिर्फ IPL फ्रेंचाइजी के लिए खेलकर चलाता है घर

टीम इंडिया से बाहर हैं Ishan Kishan

Ishan Kishan

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन बीते काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवहाटी में खेला था। उसके बाद से ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और आज तक उनको मौका नहीं दिया गया है। बीसीसीआई और उनके बीच घरेलू क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई ने एनुअल कॉनेट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था। मौजूदा समय में भी ईशान बीसीसीआई के एनुअल कॉनेट्रैक्ट में शामिल नहीं हैं। 

“मैं भारतीय टीम में....”- Ishan Kishan

Ishan Kishan

बीसीसीआई की तरफ से साफ कर दिया गया था कि जो खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलता है उसे टीम इंडिया में जगह नहीं दी जाएगी। इसके बाद भी ईशान किशन (Ishan Kishan) किन्हीं कारणों के चलते घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर नहीं आए थे। जिसके बाद उनके ऊपर कार्यवाई करते हुए बीसीसीआई ने उनको  एनुअल कॉनेट्रैक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब टीम इंडिया में शामिल होने की इच्छा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा है कि “मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए बेताब हूं”।

 Ishan Kishan का इंटरनेशनल करियर

Ishan Kishan

इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ने कुछ समय के बाद घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू किया और आपको बता दें ईशान ने अपने आखिरी घरेलू मुकाबले में झारखंड की तरफ से खेलते हुए शतक जड़ा है। ईशान किशन (Ishan Kishan) के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंन भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वन-डे और 32 टी20 मुकाबले खेले हैं। वन-डे में उनके नाम 42 से ज्यादा की औसत से 933 रन हैं तो वहीं टी 20 में उनका औसत 25.67 का रहा है। वन-डे में भारत की तरफ से दोहरा शतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज भी हैं। 

यह भी पढ़िए- Suryakumar Yadav या हार्दिक पांड्या नहीं इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी टी20 में टीम इंडिया की कमान, रिकॉर्ड भी है शानदार

 

bcci team india ISHAN KISHAN