ऑस्ट्रेलिया दौरा इन 3 खिलाड़ियों के करियर का होगा आखिरी टूर, फिर मजबूरन Team India से करना पड़ेगा संन्यास का ऐलान

Published - 30 Oct 2024, 11:23 AM

Team India

टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए तैयार नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए होने वाले 5 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा भी हो चुकी है। लेकिन इस बार टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों का फॉर्म सवालों के घेरे में हैं। न्यूजीलैंड सीरीज में मिल हार के कारण सबके मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या इस बार भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल कर पाएगी।

आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने लगातार 4 बार जीत हासिल की है और इस बार फिर से अपना खिताब बचाने के लिए उतरेगी। लेकिन ये दौरा टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों के लिए आखिरी दौरा साबित हो सकता है। आइए आपको बताते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के नाम….

यह भी पढ़िए- IPL 2025 ऑक्शन में उतरे Harshit Rana, तो पैसों से लाद देंगी ये 4 फ्रेंचाजियां, किसी भी हाल में बनाना चाहती हैं अपना

ऑस्ट्रेलिया दौरा पर खत्म होगा 3 खिलाड़ियों का करियर!

Team India

22 नवंबर से पर्थ में पहले टेस्ट मैच के साथ शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है और सभी फैंस काफी उत्साही नजर आ रहे हैं। हर कोई चाहता है कि एक बार फिर से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जीत हासिल करे। लेकिन आपको बता दें इस बार की टीम में शामिल आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल के लिए इस बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा आखिरी साबित होने वाला है।

आर अश्विन

Team India

टीम इंडिया (Team India) के लिए बीते कई सालों से टेस्ट क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजी की कमान संभाल रहे आर अश्विन के लिए ये ऑल्ट्रेलिया दौरा आखिरी हो सकता है। अश्विन 38 साल के हो चुके हैं ऐसे में टीम इंडिया में बने रहने के लिए उनकी फिटनेस पर भी सवाल हैं। ऑस्ट्रेलिया में भी उनको किसी भी मैच में खेलने का मौका शायद ही मिलेगा। ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि जल्द ही अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। टीम इंडिया (Team India) के लिए अश्विन 104 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 533 विकेट दर्ज हैं।

रविंद्र जडेजा

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए इस बार का ऑस्ट्रेलिया का दौरा आखिरी साबित हो सकता है। जडेजा ने टीम इंडिया के लिए हमेशा से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग हर छेत्र में उनका प्रदर्शन टॉप पर रहा है। 35 साल के हो चुके जडेजा ने हाल ही में विश्व कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में अगर टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर सीरीज अपने नाम करती है तो रिटायमेंट लेने वाले खिलाड़ियों में उनका नाम भी शामिल हो सकता है।

केएल राहुल

टीम इंडिया (Team India) के प्रतिभाशाली बल्लेबाज केएल राहुल के प्रदर्शन पर बीते कुछ समय से लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। उनके बल्ले से रन निकलते नहीं दिख रहे हैं जिसके चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर भी किया गया था। बांग्लादेश सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल 53 मैचों की 91 पारियों में 33.87 की औसत के साथ 2981 रन बनाए हैं। इस बार का ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए भी आखिरी साबित हो सकता है।

यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया में भारत का घमंड तोड़ने के लिए बेचैन है मेजबान, Border Gavaskar Trophy से पहले इस दिग्गज पर खेला दांव

Tagged:

Border Gavaskar Trophy 2024-2025 kl rahul r ashwin team india ravindra jadeja ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.