ऑस्ट्रेलिया में भारत का घमंड तोड़ने के लिए बेचैन है मेजबान, Border Gavaskar Trophy से पहले इस दिग्गज पर खेला दांव
Published - 30 Oct 2024, 09:41 AM

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टेस्ट सीरीज की शुरूआत 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर होने जा रही है। टीम इंडिया पिछली दो बार से ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराती हुई आ रही है। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया किसी भी तरह भारत के आगे हार मानने के लिए तैयर नजर नहीं आ रही है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के कई बयान सामने आ चुके हैं जिनसे साफ झलक रहा है कि किस कदर वो भारतीय टीम को हराने के लिए बेताब हैं। इस सरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराने के लिए एक और दांव चल दिया है। आइए आपको बताते हैं ऑस्ट्रेलिया की इस नई चाल के बारे में….
यह भी पढ़िए- Rohit Sharma ने क्लीन स्वीप से बचने के लिए चली ऐसी चाल, वानखेड़े टेस्ट में होने वाला है बड़ा बवाल!
Border Gavaskar Trophy से पहले ऑस्ट्रेलिया की नई चाल
बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की शुरूआत से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से अपनी चाल चलना शुरू कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है और अब वो साल 2027 के अंत तक टीम के लिए मुख्य कोच की भूमिका निबाते हुए नजर आएंगे। बुधवार 30 अक्टूबर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है। आपको बता दें साल 2023 में विश्व कप जिताने वाले कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का कार्यकाल अगले विश्व कप तक बढ़ा दिया गया है।
Border Gavaskar Trophy जीतने को बेताब ऑस्ट्रेलिया
साल 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) आखिरी बार जीती थी। इसके बाद से अब तक 4 बार बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी खेली जा चुकी है लेकिन एक भी बार ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत हासिल नहीं कर पाई थी। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल करने के लिए बेताब नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने बयान दिया है कि इस बार वो अपनी धरती पर भारत को जरूर हराना चाहेंगे। टीम इंडिया का मौजूदा फॉर्म भी खराब चल रहा है और बल्लेबाज अपने दम के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम नजर आ रहे हैं।
भारत के लिए मुश्किल होगा Border Gavaskar Trophy जीतना
पिछली 4 बार से लगातार भारतीय टीम बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) जीतती हुई चली आ रही है। लेकिन इस बार टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जीत हासिल करना मुश्किल नजर आ रहा है। टीम इंडिया का हालिया फॉर्म बेहद खराब चल रहा है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला खामोश नजर आ रहा है। अगर टीम इंडिया को लगातार 5वीं बार ट्रॉफी जीतनी है तो सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने भी इस सीरीज के लिए कमर कस ली है।
यह भी पढ़िए- टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर ने Virat Kohli और पुजारा को लेकर कही बड़ी बातें, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सामने आई चिंता
Tagged:
Border Gavaskar Trophy 2024-2025 australian cricket team Andrew Mcdonald