Ravindra Jadeja के करियर की उल्टी गिनती शुरु, इस दिन खेलने वाले हैं आखिरी टेस्ट

Published - 31 Oct 2024, 08:27 AM

jadeja

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम भी उन क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं जो जल्द ही अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) को उनके आखिरी टेस्ट सीरीज के रूप में देखा जा रहा है।

हालांकि उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी है लेकिन इसके बाद इंग्लैंड सीरीज उनके लिए आखिरी साबित हो सकती है। टीम इंडिया जून, 2025 से इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी। जडेजा ने भारतीय टीम के लिए अनगिनत शानदार प्रदर्शन किए हैं, चाहे वह स्पिन गेंदबाजी हो, बल्लेबाजी या फील्डिंग, हर क्षेत्र में उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है।

यह भी पढ़ेंः SRH ने IPL 2025 के लिए 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन, टीम इंडिया के 3 दुश्मनों को दिए 55 करोड़ रुपये

युवाओं को मौका देना चाहते हैं चयनकर्ता

selectiors

जडेजा ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद अंतर्राष्ट्रीय टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उनका ये फैसला इसलिए था ताकि युवाओं को भविष्य के लिए मौका देकर तैयार किया जा सके। इसी को मद्देनजर रखते हुए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद टीम प्रबंधन भविष्य के खिलाड़ियों को मौका देने की तैयारी कर रहा है, ताकि नए खिलाड़ियों को अपने खेल में सुधार करने का अवसर मिले। जडेजा की जगह लेने के लिए कई युवा खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जो उनके खेल और अनुभव से प्रेरणा लेकर अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए युवा सितारों का चयन इसी का उदाहरण है

फिटनेस और उम्र का बढ़ता दबाव

रो्ारो

जडेजा के सामने आने वाले कुछ महीनों में उनके प्रदर्शन के साथ बढ़ती उम्र और फिटनेस भी समस्या बनती दिखाई देगी। हालांकि, उन्होंने मैदान पर हमेशा अपना सौ प्रतिशत दिया है, लेकिन टीम प्रबंधन अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट में आराम देकर उन्हीं की तरह ऊर्जावान खिलाड़ियों को मैका देना चाहेगी। ऐसे में जल्द ही उनके संन्यास की चर्चाएं भी तेज हो सकती हैं।

Ravindra Jadeja के करियर पर एक नजर

jadeja career

रविंद्र जडेजा का अंतर्राष्ट्रीय करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। जडेजा ने भारत के लिए 76 टेस्ट, 197 वनडे और 74 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम क्रमशः 3215, 2756 और 515 रन दर्ज हैं। वहीं अगर विकेटों की बात करें तो जडेजा टेस्ट में 309, वनडे में 220 और टी20 में 54 विकेट चटका चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः Gautam Gambhir की जल्द होने वाली है छुट्टी, 8000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाला संभालेगा हेड कोच की जिम्मादारी

Tagged:

ravindra jadeja
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.