IPL 2025 मेगा ऑक्शन 110 करोड़ की सबसे बड़ी रकम लेकर उतरेगी ये फ्रेंचाइजी, बाकी रिटेंशन में ही लुट गई 9 टीमें

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेन्शन लिस्ट जारी कर दी है। ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को रिलीज कर फ्रेंचाईजियों ने मेगा ऑक्शन को और भी रोमांचक बना दिया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2025 Mega Auction

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेन्शन लिस्ट जारी कर दी है। ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को रिलीज कर फ्रेंचाईजियों ने मेगा ऑक्शन को और भी रोमांचक बना दिया है। इन्हें खरीदने के लिए ऑक्शन हॉल में टीमों के बीच कड़ी जंग देखने को मिलने वाली है। तो आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लिए प्रत्येक टीम के पर्स में कितना पैसा होगा?

इस टीम के पास होंगे सबसे ज्यादा पैसे 

इस टीम के पास होंगे सबसे ज्यादा पैसे 

आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए सभी फ्रेंचाईजियों ने कई बड़े फैसले किए हैं। इस बीच पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है। प्रीति जिंटा की स्वामित्व वाली टीम ने शशांक सिंह (5.5 करोड़) और प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़) को अपने साथ जोड़े रखा और महज 9.5 करोड़ रुपए खर्च किए।

लिहाजा, अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स का पर्स काफी भारी होगा। नीलामी के लिए उसके खाते में 110 करोड़ों से भी ज्यादा रुपए मौजूद हैं। बता दें कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 120 करोड़ रुपए का पर्स तय किया था। 

अन्य टीमों के पर्स में 90 करोड़ भी नहीं हैं मौजूद 

अन्य टीमों के पर्स में 90 करोड़ भी नहीं हैं मौजूद 

बात की जाए अन्य टीमों की तो किसी भी फ्रेंचाइजी के पास 90 करोड़ रुपए मौजूद नहीं है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे कम पर्स राजस्थान रॉयल्स का होगा। उसके पास खर्च करने के लिए सिर्फ 41 करोड़ रुपए होंगे। छह खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए उसने 79 करोड़ रुपए लूटा दिए हैं।

मेगा ऑक्शन के लिए दूसरा सबसे बड़ा पर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के पास है। आरसीबी ने सिर्फ तीन ही खिलाड़ियों को अपने साथ रखा है। बैंगलुरु के पर्स में 83 रुपए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के खाते में 69-69 करोड़ रुपए हैं। 

ये टीम बनाएगी मेगा ऑक्शन को रोमांचक 

ये टीम बनाएगी मेगा ऑक्शन को रोमांचक 

दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने अपने पास क्रमशः 55 करोड़, 51 करोड़ और 41 करोड़ रखे हैं। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की जेब में 45-45 करोड़ रुपए होंगे। पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच दोगुना कर सकती है।

अपनी टीम को मजबूत करने के लिए प्रीति जिंटा खिलाड़ियों पर पैसा बरसाने को तैयार होंगी। हालांकि, इस बीच PBKs निगाहें कप्तान पर होगी। बता दें कि ऋषभ पंत, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल समेत कई भारतीय खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में नजर आने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer को KKR ने किया रिलीज तो इस प्लेयर को बनाएगी कप्तान, MS धोनी की तरह चलता है दिमाग

यह भी पढ़ें: Mumbai Indians हर हाल में राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी पर लगाएगी करोड़ों की बोली, बुमराह के साथ जीता चुका है खिताब

PUNJAB KINGS Delhi Capitals IPL 2025 IPL 2025 Mega auction