आईपीएल 2024 में विकेटकीर बल्लेबाज ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में वापसी हुई थी. लेकिन, उनकी कप्तानी में टीम में औसतन प्रदर्शन किया. दिल्ली को 14 मैचों में से सिर्फ 7 मैचों में जीत मिली. जबकि इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन से पहले टीम में बड़ा फेरबदल देखने को मिलने वाला है. क्योंकि, फ्रेंचाइंजी आगामी सीजन से स्टार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है और सिर्फ इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. आइए जानते हैं IPL 2025 से पहले दिल्ली ने किन प्लेयर्स को अपने साथ बरकरार रखा है...
IPL 2025 से पहले Delhi Capitals ने जारी की रिटेंशन लिस्ट
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 18वां सीजन इस बार काफी रोमांच होने वाला है. क्योंकि, टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है. स्टार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. जिसके बाद काफी उथल-पुथल सी मच गई हैं. क्योंकि, इन बड़े खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजिया बड़ी नीलामी में पीछा कर सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में भी बड़े खिलाड़ियों के नाम थे, लेकिन, फ्रेंचाइंजी उन प्लेयर को बाहर कर टॉप रिटेंशन पिक में 4 खिलाड़ियों में भरोसा जताया है. इस लिस्ट में बाएं हाथ स्पिनर ऑल राउंडर अक्षर पटेल(16.5 करोड़) का नाम है, जबकि कुलदीप यादव (13.25 करोड़)) को रिटेन किया गया है. इनके अलावा दिल्ली की टीम ने अभिषेक पोरेल(4 करोड़) और ट्रिस्टन स्टब्स (ट्रिस्टन स्टब्स) को IPL 2025 से पहले अपनी टीम में बनाए रखा है.
इस बार IPL का पहला टाइटल जीतना चाहेंगी दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम इस बार मैगा ऑक्शन में ऐसे खिलाड़ियों को खरीदना चाहेगी जो उन्हें आईपीएल में पहला टाइटल जीता सके. बता दें आईपीएल में टाइटल नहीं जीतने वाली टीम आरसीबी की काफी बातें की जाती है. लेकिन, दिल्ली भी उसी कैटेगरी में शामिल है. डीसी को भी 17 सालों के बाद आईपीएल में अपने पहले टाइटल की तलाश है
. बता दें साल 2020 में दिल्ली एक बार ही फाइनल का सफर तय कर पाई. उसमें भी उनका मुंबई की टीम ने उनका चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया. क्या 18वें सीजन में दिल्ली की टीम अपने इस अधूरे ख्वाब को पूरा कर पाएगी. दिल्ली के समर्थकों को IPL 2025 में इस सवाल के जवाब का इंतजार रहेगा.