Team India के इन 3 सीनियर खिलाड़ियों से फ्रेंचाईजी ने किया धोखा, 5 करोड़ में रिटेन करने लायक भी नहीं समझा

Published - 01 Nov 2024, 07:42 AM

Bhuvneshwar Kumar , Prithvi Shaw , Mohammed Shami , Team India   , IPL 2025

Team India: टीम इंडिया के तीन सीनियर खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया है। इन तीनों खिलाड़ियों को रिटेन न करने का फैसला बहुत ही अजीब है। क्योंकि इन्होंने पिछले सीजन में टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। ऐसे में टीम का रिटेन न करने का फैसला अजीब है। कौन हैं ये तीन खिलाड़ी, आइए सबसे पहले ये जान लेते हैं

Team India के तीन खिलाड़ियों को आईपीएल फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया

भुवनेश्वर कुमार

 Bhuvneshwar Kumar , Prithvi Shaw , Mohammed Shami , Team India , IPL 2025

आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से सनराइज हैदराबाद का हिस्सा हैं। वे 2014 से इस टीम के लिए खेल रहे हैं। लेकिन सनराइज हैदराबाद ने उन्हें रिटेन नहीं किया। टीम को उनसे ज्यादा नए खिलाड़ियों पर भरोसा था। इस टीम ने 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था। इसमें सिर्फ भुवी की ही अहम भूमिका नहीं थी। भुवी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 176 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 की इकॉनमी और 27 की औसत से 181 विकेट लिए हैं।

पृथ्वी शॉ

 Bhuvneshwar Kumar , Prithvi Shaw , Mohammed Shami , Team India , IPL 2025

टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल ने रिलीज कर दिया गया है। पृथ्वी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल के लिए खेलकर की थी। लेकिन पिछले तीन सीजन में उनका प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा था। ऐसे में टीम ने शॉ से ज्यादा टीम में दूसरे खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी और उन्हें रिलीज कर दिया। उन्होंने अब तक 79 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23 की औसत और 147 की स्ट्राइक रेट से 1892 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 14 अर्धशतक भी लगाए हैं।

मोहम्मद शमी

 Bhuvneshwar Kumar , Prithvi Shaw , Mohammed Shami , Team India , IPL 2025

मोहम्मद शमी को भी गुजरात टाइटन्स से रिलीज कर दिया गया है। यहां शमी को रिलीज करना गुजरात का चौंकाने वाला फैसला है। क्योंकि यह टीम (Team India) अब तक तीन सीजन खेल चुकी है और तीन सीजन में से दो सीजन में मोहम्मद शमी ने अहम योगदान दिया, जिसमें दोनों बार टीम फाइनल में पहुंची।

टीम ने 2022 में खिताब जीता जबकि 2023 सीजन में वह उपविजेता रही। इन दोनों सीजन में शमी का प्रदर्शन टीम को फाइनल तक नहीं ले गया। ऐसे में उन्हें रिलीज करने का फैसला चौंकाने वाला था। आईपीएल 2023 में शमी ने 17 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की।

ये भी पढ़िए :Mumbai Indians हर हाल में राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी पर लगाएगी करोड़ों की बोली, बुमराह के साथ जीता चुका है खिताब

Tagged:

Mohammed Shami bhuvneshwar kumar team india Prithvi Shaw IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.