IPL 2025: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के रिलीज होने की नहीं थी उम्मीद, लिस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाल भी शामिल

Published - 01 Nov 2024, 08:46 AM

RELEASE PLAYERS

IPL 2025: आईपीएल (IPL) के मेगा ऑक्शन का बिगुल बजने वाला है। कुछ ही समय में खेल जगत के सितारों पर नीलामी प्रक्रिया में करोड़ों की बोली लगती हुई नजर आएगी। मेगा ऑक्शन से पहले सभी खिलाड़ियों को 31 अक्टूबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बोर्ड को देनी थी। इस लिस्ट के साथ ही रिटेन खिलाड़ियों के नाम भी सामने आ गए हैं।

10 फ्रेंचाइजी ने कुल 46 खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है। वहीं 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें रिलीज करके फ्रेंचाईजी ने सभी को चौंका दिया है। आइए, नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर, जिनके रिलीज होने की उम्मीद किसी को नहीं थी।

यह भी पढ़ेंः 'उन्हें RCB का कप्तान मत बनाओ....', Virat Kohli से हुई इस दिग्गज खिलाड़ी को जलन, दिया ऐसा फैन, खौल जाएगा फैंस का खून

IPL 2025 में इन खिलाड़ियों के रिलीज होने की नहीं थी उम्मीद

1.श्रेयस अय्यर

KKR

अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) का चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को केकेआर ने रिलीज कर दिया है। उनका रिलीज होना सबसे हैरान करने वाला है क्योंकि किसी भी फ्रेंचाईजी के लिए अपने उस कप्तान को ऑक्शन में जाने देना आसान नहीं होता, जिसने पिछले ही सीजन में टीम को चैंपियन बनाया हो। पिछले सीजन में अय्यर ने केकेआर के लिए 120 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ 351 रन बनाए थे। जबकि उन्होंने अभी तक 115 आईपीएल मुकाबलों में 127.47 की स्ट्राइक रेट से 3127 रन बनाए हैं।

2.युजवेंद्र चहल

CHAHAL

वाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जब भी आईपीएल में आते हैं तो अपनी गेंदबाजी से वह दूसरी टीम पर हमेशा से ही भारी पड़े हैं। पिछले सीजन में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) की तरफ से खेलते हुए 18 विकेट चटकाए थे। लेकिन इस प्रदर्शन के बाद भी उन्हें आरआर ने रिटेन नहीं किया। चहल का रिलीज होना इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उनके नाम 160 आईपीएल मुकाबलों में 205 विकेट दर्ज हैं।

3.ऋषभ पंत

PANT

आईपीएल के दम पर दुनिभार में अपनी पहचान बनाने वाले विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम इस लीग के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार है। पंत ने पिछले कई सालों से दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इस टीम के लिए उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। आईपीएल इतिहास में पंत ने 110 मुकाबलों में 148.93 की स्ट्राइक रेट के साथ 3284 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंः पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, रिलीज होने के बाद इस टीम में हो सकती है Rishabh Pant का एंट्री

Tagged:

rishabh pant shreyas iyer Yuzvendra Chahal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.