Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल वे तीन खिलाड़ी हैं, जिन्हें आरसीबी रिटेन करने जा रही है। कोहली भारतीय खिलाड़ियों में सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी हैं। बैंगलोर ने उन्हें 21 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है। कोहली ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए जाने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने एक बड़ा बयान भी दिया। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने भावुक होते हुए क्या कहा
Virat Kohli ने आरसीबी के लिए अपने लक्ष्य का खुलासा किया
आपको बता दें कि आईपीएल के 18 सीजन में आरसीबी अब तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। टीम एक बार शीर्ष स्थान पर पहुंची है लेकिन इसके अलावा वह कोई खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। ऐसे में जब आरसीबी ने विराट कोहली (Virat Kohli)को 21 करोड़ की बड़ी रकम में रिटेन किया तो उन्होंने ट्रॉफी जीतने के लक्ष्य को लेकर अपने विचार साझा किए
आरसीबी का लक्ष्य खिताब जीतना
विराट कोहली (Virat Kohli)ने कहा -
मैं यह संदेश सभी को यह बताने के लिए भेज रहा हूं कि मुझे अगले साल से शुरू होने वाले आईपीएल के तीन साल के चक्र के लिए एक बार फिर आरसीबी ने रिटेन किया है मैं हमेशा की तरह बहुत उत्साहित हूं। सभी जानते हैं कि आरसीबी मेरे लिए क्या मायने रखती है। पिछले कुछ सालों में यह एक बहुत ही खास रिश्ता रहा है, जो लगातार मजबूत होता जा रहा है। अगले साल इस चक्र को लेकर बहुत उत्साहित हूं।
"कम से कम एक बार आईपीएल खिताब जीतना" - कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli)ने यह भी कहा -
हमारा लक्ष्य अगले चक्र में कम से कम एक बार आईपीएल खिताब जीतना है और हम हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने जा रहे हैं और जिस तरह से हम खेलते हैं, उस पर सभी को गर्व महसूस कराने की कोशिश करेंगे। इसलिए इतने सालों से आपका अटूट समर्थन प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद। वास्तव में आभारी, वास्तव में आभारी और मैं आप लोगों से बहुत जल्द मिलूंगा। चिन्नास्वामी में। चीयर्स। अपना ख्याल रखना,
कोहली को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता
गौरतलब है कि आगामी आईपीएल सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli)के कप्तानी करने की खबरें भी सामने आई हैं। आपको बता दें कि कोहली ने 2021 में इस टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उसके बाद पूर्व कप्तान ने कमान संभाली लेकिन वह भी इस टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी कोहली के कंधों पर आने वाली है।
ये भी पढ़िए : IPL 2025 में 5 करोड़ से ज्यादा नहीं थी इन खिलाड़ियों की कीमत, फिर भी 10 करोड़ से ज्यादा पर हुए रिटेन