IPL 2025 में 5 करोड़ से ज्यादा नहीं थी इन खिलाड़ियों की कीमत, फिर भी 10 करोड़ से ज्यादा पर हुए रिटेन

Published - 01 Nov 2024, 06:31 AM

Dhruv Jurel ,  Mayank Yadav, Varun Chakravarthy, IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। इस दौरान सभी 10 टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जहां हेनरिक क्लासेन सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी बन गए हैं। लेकिन, नजर उन प्लेयर्स पर गई जिन्हें उनके प्रदर्शन से कई गुना ज़्यादा मोटी रकम में रिटेन किया गया है। करीब तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 5 करोड़ से ज्यादा रकम के लायक नहीं थे लेकिन उन्हें 10 करोड़ से ज्यादा की कीमत देकर बैक किया गया है।

IPL 2025 में 5 करोड़ से ज़्यादा के नहीं थे ये खिलाड़ी फिर भी मिली 10 करोड़ से ज्यादा की कीमत

ध्रुव जुरेल

 Dhruv Jurel , Mayank Yadav, Varun Chakravarthy, IPL 2025

राजस्थान रॉयल्स ने ध्रुव जुरेल को 14 करोड़ की भारी भरकम कीमत पर (IPL 2025) रिटेन किया है। टीम का यह फैसला चौंकाने वाला और बचकाना है। वो भी तब जब उनके पास जोस बटलर जैसा घातक बल्लेबाज़ था। ऐसे में ध्रुव को तरजीह देना बहुत ही खराब फैसला है।

खास तौर पर ध्रुव का प्रदर्शन भी उतना खास नहीं रहा है। अब तक उन्होंने आईपीएल में 27 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ दो बार 50 रन बनाए हैं। इन 27 मैचों में ध्रुव ने 23 की औसत और 151 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 347 रन बनाए हैं।

मयंक यादव

 Dhruv Jurel , Mayank Yadav, Varun Chakravarthy, IPL 2025

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आईपीएल के (IPL 2025) मयंक यादव (Mayank Yadav) को 11 करोड़ में रिटेन किया है। इसमें कोई शक नहीं है कि मयंक एक प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि मयंक की फिटनेस बहुत खास नहीं रही है।

उन्होंने पिछले सीजन में सिर्फ चार मैच खेले थे और बाकी सीजन चोटिल रहे। साथ ही चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहे। ऐसे में उन पर 11 करोड़ का दाव लगाना बहुत ही खराब फैसला है। उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक चार मैचों में 7 विकेट लिए हैं

वरुण चक्रवर्ती

 Dhruv Jurel , Mayank Yadav, Varun Chakravarthy, IPL 2025

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल (IPL 2025)मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 12 करोड़ में रिटेन किया है। वरुण बेशक एक बेहतरीन स्पिनर हैं, उन्होंने इस टीम के लिए जो योगदान दिया है, वह बहुत सराहनीय है। पिछले सीजन में खिताब जीतने में उनका बहुत बड़ा योगदान था। लेकिन यह बहुत अजीब है कि वरुण को यहां 12 करोड़ मिले।

कोलकाता आईटीएम के जरिए मेगा ऑक्शन में भी वरुण को अपनी टीम में शामिल कर सकता था। उस हालत में उनके पास काफी पैसे बच जाते। आईपीएल 2024 में वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए 14 मैचों में 21 विकेट लिए।

ये भी पढ़िए : Mumbai Indians हर हाल में राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी पर लगाएगी करोड़ों की बोली, बुमराह के साथ जीता चुका है खिताब

Tagged:

varun chakravarthy Mayank Yadav Dhruv Jurel IPL 2025 Mega auction IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.