इस बल्लेबाज को खरीदने के लिए RCB विराट कोहली जितना बहा देगी पैसा, IPL 2025 ऑक्शन में लेने का बन गया है मकसद

RCB: आईपीएल 2025 रिटेंशन लिस्ट जारी हो जाने के बाद सभी 10 टीमें मेगा ऑक्शन के लिए स्ट्रैटेजी बनाने में लगी हुई। ऋषभ पंत और केएल राहुल नीलामी का सबसे बड़ा नाम होंगे।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RCB (2)

RCB: आईपीएल 2025 रिटेंशन लिस्ट जारी हो जाने के बाद सभी 10 टीमें मेगा ऑक्शन के लिए स्ट्रैटेजी बनाने में लगी हुई। ऋषभ पंत और केएल राहुल नीलामी का सबसे बड़ा नाम होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बड़ी बोली लग सकती है। लेकिन इससे पहले दावा किया जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु एक खूंखार खिलाड़ी को खरीदने के लिए अपनी तिजोरी खाली कर देगी। फ्रेंचाइजी इस क्रिकेटर को अपने खेमे में शामिल कर अपनी टीम को मजबूत करना चाहेगी।

इस खिलाड़ी को खरीदना चाहेगी RCB

इस खिलाड़ी को खरीदना चाहेगी RCB

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाईजियों की नजरें कई धाकड़ खिलाड़ियों पर होगी। केएल राहुल और ऋषभ पंत के अलावा श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी नीलामी का रुख करेंगे। इन्हें खरीदने के लिए टीमें अपनी तिजोरियां खाली करने को तैयार होंगी।

हालांकि, इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की निगाहें युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पर टिकी होगी। उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी पानी की तरह पैसे बहा सकती है। दिनेश कार्तिक के संन्यास के बाद टीम में विकेटकीपर की जगह खाली है, जिसे भरने के लिए ऋषभ पंत बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

RCB की बल्लेबाजी को मजबूती देगा ये क्रिकेटर 

RCB की बल्लेबाजी को मजबूती देगा ये क्रिकेटर 

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ऋषभ पंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी लाइन-अप में एक मजबूत पावर-हिटर के रूप में फिट हो सकते हैं। उनके पास बड़े और शानदार शॉट्स खेलने की क्षमता है। कई मौकों पर उन्होंने साबित किया है कि वह किसी भी परिस्थिति में खेल का रुख बदल सकते हैं।

आईपीएल 2024 में आरसीबी का मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर नजर आया था। अब अगर ऋषभ पंत टीम में शामिल होते हैं तो वह इस कमी को भी पूरा कर देंगे। उनकी आक्रमक बल्लेबाज आरसीबी के मिडिल ऑर्डर में एक नई जान डाल सकती है। 

टीम की इस कमी को करेगा पूरी  

टीम की इस कमी को करेगा पूरी  

ऋषभ पंत न केवल बल्लेबाजी में बल्कि विकेटकीपिंग में भी माहिर हैं। बतौर विकेटकीपर उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। वह स्टंप के पीछे से भी पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। दिनेश कार्तिक के बाद ऋषभ पंत आरसीबी के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं।

यही वजह है कि बैंगलुरु की टीम आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदने की हर मुमकिन कोशिश करेगी। अगर आरसीबी ऐसा करने में सफल रहती है तो ऋषभ पंत टीम का ट्रॉफी जीतने का सूखा खत्म कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Border-Gavaskar Trophy से पहले फैंस को झटका, ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का मुकाबला हुआ रद्द

यह भी पढ़ें: रिटेंशन के बाद बढ़ी CSK की टेंशन, इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में कटाई नाक, IPL 2025 से पहले हुआ बुरी तरह फ्लॉप

RCB rishabh pant IPL 2025 IPL 2025 Mega auction