कप्तानों के लिए बुरे सपने की तरह रहा IPL 2025 का रिटेंशन, एक का तो दिवाली पर निकल गया दिवाला

IPL 2025 की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी गई है। इस बार आधी टीमों ने अपने कप्तानों को ही टीम से रिलीज कर दिया है। इनमें से एक कप्तान का तो दिवाली पर ऐसा झटका लगा है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती....

author-image
CA Hindi Desk
New Update
AUCTION

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की रिटेंशन लिस्ट बोर्ड को सौंप दी गई है। मेगा ऑक्शन से पहले हुआ ये रिटेंशन कुछ खिलाड़ियों के लिए उम्मीद के मुताबिक रहा। जबकि कुछ खिलाड़ियों को लेकर फ्रेंचाईजी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसमें कई टीमों के कप्तान भी शामिल रहे। कप्तानों के लिए तो ये रिटेंशन बुरे सपने की तरह ही साबित हुआ। 5 कप्तानों का इस बार टीम से पत्ता ही काट दिया गया, जबकि छठे की सैलरी को ही कम करना पड़ा। इन खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में जाकर अब कप्तान बनने की दावेदारी पेश करनी होगी।

यह भी पढ़ेंः IPL 2025: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के रिलीज होने की नहीं थी उम्मीद, लिस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाल भी शामिल

टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान को ही होना पड़ा बाहर 

IYER

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए हुए इस रिटेंशन में सबसे चौंकाने वाला नाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का रहा। अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 202(IPL 2024) 4 में केकेआर चैंपियन बनी थी।

किसी टीम को ऐसा कम ही करते हुए देखा गया कि वह अपने चैंपियन कप्तान को ही रिलीज कर दे। केकेआर ने आईपीएल 2025 के लिए छह खिलाड़ियों को रीटेन किया है. इनमें से सबसे अधिक पैसे रिंकू सिंह (13 करोड़) को ऑफर किए गए हैं

ये कप्तान भी आए रडार पर 

PL

फ्रेंचाईजी की रडार पर सिर्फ श्रेयस अय्यर ही नहीं बल्कि तीन और कप्तानों को आना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स ने 9 साल बाद ऋषभ पंत (Rishabh pant) को रिलीज किया तो वहीं केएल राहुल (KL Rahul) भी लखनऊ सुपर जायंट्स से आखिरकार अलग हो गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान फाफ डु (Faf du Plesis) प्लेसिस भी अपनी साख नहीं बचा पाए।

फाफ को बढ़ती उम्र के चलते टीम से रिलीज होना पड़ा। ये तीनों खिलाड़ी मेगा ऑक्शन के लिए तैयार हैं। पंत और राहुल को लेकर कई टीमें लड़ाई कर सकती हैं जबकि फाफ डु प्लेसिस को इस बार अनसोल्ड रहना पड़ सकता है। 

उपविजेता कप्तान की सैलरी हुई कम

CUMMINS

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। पिछले सीजन में पैट कमिंस (Pat Cummins) इस टीम के कप्तान थे। हैदराबाद ने अपने कप्तान पैट कमिंस की सैलरी घटा दी है. एसआरएच ने पिछली बार उन्हें 20.50 करोड़ में खरीदा था. इस बार उनकी सैलरी 18 करोड़ होगी

यह भी पढ़ेंः 'उन्हें RCB का कप्तान मत बनाओ....', Virat Kohli से हुई इस दिग्गज खिलाड़ी को जलन, दिया ऐसा फैन, खौल जाएगा फैंस का खून

Delhi Capitals kl rahul rishabh pant IPL 2025 Mega auction IPL 2025