रिटेंशन के बाद बढ़ी CSK की टेंशन, इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में कटाई नाक, IPL 2025 से पहले हुआ बुरी तरह फ्लॉप

CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 के लिए अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन, इसके बाद टीम के लिए बुरी खबर आने का सिलसिला जारी हो चुका है...

author-image
Nishant Kumar
New Update
  CSK , Ruturaj Gaikwad, ind a vs aus a

CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 के लिए अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। पांच बार की चैंपियन टीम ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना और एमएस धोनी चेन्नई के साथ बने हुए हैं। टीम में रिटेन होने के बाद एक खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की ना सिर्फ बेइज्जती कराई है बल्कि फ्रेंचाइजी की भी टेंशन बढ़ा दी है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं...

CSK के इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में कटवाई भारत की नाक

  CSK , Ruturaj Gaikwad, ind a vs aus a

मालूम हो कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत A ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ दो मैचों की चार दिवसीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहा है। फिलहाल दोनों टीमों के बीच 31 अक्टूबर से पहले मुकाबला चल रहा है। इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। खासकर बल्लेबाजी पूरी तरह से ध्वस्त नजर आई। इस दौरान भारत की कप्तानी कर रहे और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मौजूदा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा निराश किया।

ऋतुराज गायकवाड़ दोनों पारी में हुए सुपर फ्लॉप

  CSK , Ruturaj Gaikwad, ind a vs aus a

सीएसके (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में शून्य आउट हो गए। कप्तान होने के नाते उनसे दूसरी पारी में अच्छे खेल और बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन दूसरी पारी में भी वे निजी स्कोर बनाकर पवेलियन की ओर जाते दिखे। वे महज पांच रन बनाकर आउट हो गए। उनका यह प्रदर्शन चेन्नई के लिए तनाव बनाने वाला है। क्योंकि एक खिलाड़ी के तौर पर पिछले साल भी चेन्नई में गायकवाड़ का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

चेन्नई को गायकवाड़ से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

वहीं, अब चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ को 18 करोड़ की बड़ी कीमत पर रिटेन किया है। ऐसे में उन्हें उनसे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। लेकिन उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि चेन्नई ने ऋतुराज पर इतना पैसा खर्च करके जल्दबाजी में फैसला लिया है।

ये भी पढ़िए: IPL 2025 में 5 करोड़ से ज्यादा नहीं थी इन खिलाड़ियों की कीमत, फिर भी 10 करोड़ से ज्यादा पर हुए रिटेन

csk Ruturaj Gaikwad IPL 2025 IND A vs AUS A