Border-Gavaskar Trophy से पहले फैंस को झटका, ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का मुकाबला हुआ रद्द

Border-Gavaskar Trophy: टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए इसी महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली यह खेली जानी है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 team india , border gavaskar trophy , India tour of Australia

Border-Gavaskar Trophy: टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए इसी महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।  5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली यह खेली जानी  है। पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम को एक और मैच खेलना था। लेकिन बीसीसीआई ने अब इस मैच को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही फैंस की ख्वाहिशों पर भी पानी फिर गया है। यह मैच कौन सा था और किस टीम के खिलाफ था। आइए आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं

Border-Gavaskar Trophy से पहले टीम इंडिया के फैंस को झटका

 team india , border gavaskar trophy , India tour of Australia

मालूम हो कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) से पहले इंडिया ए टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो मैचों की चार दिवसीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट में व्यस्त है। इंडिया ए टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ दो मैचों के बाद टीम इंडिया के साथ इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलना था। यह मैच 15 नवंबर से खेला जाना था। लेकिन बीसीसीआई ने इसे रद्द करने का फैसला किया है।

इंट्रा-स्क्वाड मैच रद्द

इंट्रा-स्क्वाड मैच रद्द

ईएसपीएन किकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। आपको बता दें कि टीम इंडिया का यह मैच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी  (Border-Gavaskar Trophy) से पहले एक आदर्श तैयारी के तौर पर आयोजित किया गया था। लेकिन सूत्र के अनुसार, बीसीसीआई ने इस तीन दिवसीय मैच को रद्द करने का फैसला किया है। हालांकि, भारतीय टीम प्रबंधन ने उन दिनों का उपयोग नेट्स में ट्रेनिंग सेशन और WACA के सेंटर विकेट पर अभ्यास के लिए करने का फैसला किया है।

टीम इंडिया खेलेगी अभ्यास मैच

आपको बता दें कि कई क्रिकेट प्रशंसक रोहित शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ की टीम के बीच टेस्ट क्रिकेट में भिड़त देखना चाहते थे। लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है। हालांकि, उस समय भारतीय खिलाड़ी अभ्यास करते नजर आएंगे। क्योंकि इससे टीम को ज्यादा फायदा होगा। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के अनुसार, WACA में सेंटर विकेट सिमुलेशन और नेट सेशन से भारत को फायदा होगा। खासकर उन खिलाड़ियों को ज्यादा फायदा होगा जिन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलने का बहुत सीमित अनुभव है

ये भी पढ़िए : IPL 2025 में 5 करोड़ से ज्यादा नहीं थी इन खिलाड़ियों की कीमत, फिर भी 10 करोड़ से ज्यादा पर हुए रिटेन

Border-Gavaskar trophy team india AUSTRALIA CRICKET