इस खिलाड़ी ने दोहराई Virat Kohli वाली गलती
न्यूजीलैंड के खिलाफ आकाश दीप (Akash Deep) 10वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए. आकाश बड़ी बड़ी हिट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन. इस मैच में वह बल्ले से कोई योगदान नहीं दें पाए. वह ऐजाज पेटल के ओवर में विराट कोहली (Virat Kohli) की दुर्भाग्यपुर्ण की रन आउट हो गए. दरअसल वाशिगंटन सुदर और आकाश दीप खेल रहे थे. आखिरी गेंद पर दो रन की मांग थी. लेंथ गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में सहला दिया.
पहले दो रन लेने का प्लान था, लेकिन बाद में सुंदर ने मना किया. आकाश काफ़ी आगे निकल आए थे औऱ समय पर अपना बैट क्रीज़ में नहीं ला पाए. जिसकी वजह से आकाश दीप रन आउट होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा. दिलचस्प यह रही कि जो बल्ला विराट ने उन्हें गिफ्ट किया वह उसी बल्ले से की ठीक उसी तरह रन आउट हो गए.
Same Bat. Same result.#runout #akashdeep #kohli pic.twitter.com/2v3HWlHkTA
— Nikhil Naz (@NikhilNaz) November 2, 2024
Virat ka bat
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) November 2, 2024
Akashdeep Runout 😭🤣#INDvNZ pic.twitter.com/vaHQg65m49
Virat Kohli भी पहली पारी में हुए रन आउट
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 2 विकेट रन आउट को रूप में गंवाए हैं. अगर, भारत यह टेस्ट हारता है उन्हें इस तरह से आउट होना काफी चुभेगा. खासकर विराट कोहली का विकेट. बता दें कि विराट वानखेड़े में पहली पारी में रन आउट हो गए. मैट हेनरी ने विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी को 4 रनों परसमाप्त कर दी. अपने इस विकेट के लिए कोहली खुद जिम्मेदार है. यह उनकी कॉल थी और बुरा खामिया भुगतना पड़ा.
पहले ओवर में आकाश दीप ने टॉम लैथम को किया बोल्ड
आकाश दीप भले ही पहली पारी में बल्लेबाजी में कोई खास कमाल ना कर पाए हो. लेकिन, उन्होंने दूसरी पारी में पहले ओवर में कमाल की गेंदबाजी कर सामने वाली टीम के कप्तान के होश उड़ा दिए. उन्होंने आखिरी गेंद पर टॉम लैथम को क्लीन बोल्ड कर दिया. गेंद सीधी गिल्लियों पर लगी और विकेटों की पैरों तले से ज़मीन ख़िसक गई. इसी के साथ भारत को पहली सफलता मिली.
𝐀𝐤𝐚𝐬𝐡 𝐚𝐚𝐭𝐞 𝐡𝐢 𝐤𝐚𝐚𝐦 𝐬𝐡𝐮𝐫𝐮 𝐤𝐚𝐫𝐝𝐢𝐲𝐞 😉#INDvNZ #IDFCFirstBankTestTrophy #JioCinemaSports pic.twitter.com/13MNtSwl5t
— JioCinema (@JioCinema) November 2, 2024
यह भी पढ़े: Gautam Gambhir ने जरूरत से ज्यादा इस खिलाड़ी को समझा हीरो, हर दूसरी पारी में बना रहा है जीरो