Virat Kohli का बल्ला लेकर उतरे इस खिलाड़ी ने की कोहली वाली बेवकूफी, वानखेड़े टेस्ट में दोहराई ये गलती

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे टेस्ट की पहली पारी में रन आउट हो गए. वहीं उनके बल्ले के साथ मैदान पर उतरे इस खिलाड़ी ने भी वही गलती दोहराई जो उन्होंने की थी और वही सजा भुगतनी पड़ी....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli का बल्ला लेकर उतरे इस खिलाड़ी ने की कोहली वाली बेवकूफी, वानखेड़े टेस्ट में दोहराई ये गलती 

Virat Kohli का बल्ला लेकर उतरे इस खिलाड़ी ने की कोहली वाली बेवकूफी, वानखेड़े टेस्ट में दोहराई ये गलती 

Virat Kohli भी पहली पारी में हुए रन आउट

Virat Kohli भी पहली पारी में हुए रन आउट

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 2 विकेट रन आउट को रूप में गंवाए हैं. अगर, भारत यह टेस्ट हारता है उन्हें इस तरह से आउट होना काफी चुभेगा. खासकर विराट कोहली का विकेट. बता दें कि विराट वानखेड़े में पहली पारी में रन आउट हो गए. मैट हेनरी ने विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी को 4 रनों परसमाप्त कर दी. अपने इस विकेट के लिए कोहली खुद जिम्मेदार है. यह उनकी कॉल थी और बुरा खामिया भुगतना पड़ा. 

पहले ओवर में आकाश दीप ने टॉम लैथम को किया बोल्ड

पहले ओवर में आकाश दीप ने टॉम लैथम को किया बोल्ड

आकाश दीप भले ही पहली पारी में बल्लेबाजी में कोई खास कमाल ना कर पाए हो. लेकिन, उन्होंने दूसरी पारी में पहले ओवर में कमाल की गेंदबाजी कर सामने वाली टीम के कप्तान के होश उड़ा दिए. उन्होंने आखिरी गेंद पर टॉम लैथम को क्लीन बोल्ड कर दिया. गेंद सीधी  गिल्लियों पर लगी और विकेटों की पैरों तले से ज़मीन ख़िसक गई. इसी के साथ भारत को  पहली सफलता मिली.

यह भी पढ़े: Gautam Gambhir ने जरूरत से ज्यादा इस खिलाड़ी को समझा हीरो, हर दूसरी पारी में बना रहा है जीरो

Virat Kohli IND vs NZ Aakash deep